ED दफ्तर पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू यादव ..

Mona Jha
By Mona Jha

Lalu Yadav : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रहा। लालू प्रसाद यादवलैंड फार जाॅब स्कैम केस में पूछताछ के लिए पटना के ईडी दफ्तर में पहुंच गए हैं। ईडी कार्यालय के बाहर राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जमा है। उनके साथ उनकी बेटी मीसा भारती भी मौजूद हैं।कुछ दिन पहले ईडी ने लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी को पूछताछ के लिए पेश होने का समन जारी किया था।इस दौरान वहां मौजूद राजद कार्यकर्ताओं की भीड़ ने लालू की गाड़ी को घेर लिया और उनके समर्थन में नारेबाजी करने लगे। जिसके बाद लालू ने उनसे शांति बनाए रखने की अपील की। इसके बाद ईडी दफ्तर पहुंची। ईडी की टीम उनसे पूछताछ कर रही है।

Read more : श्रद्धालुओं की भारी भीड़, 6 दिन में 15 लाख से ज्यादा लोगों ने किया रामलला का दर्शन..

लालू प्रसाद ईडी के सवालों का जवाब देने पहुंचे..

वहीं राजद समर्थकों ने आरोप लगाया कि लालू यादव बीमार हैं। उन्हें जान बूझकर परेशान करने की कोशिश हो रही है। दरअसल, नौकरी के बदले जमीन घोटाला केस में पूछताछ के लिए लालू प्रसाद और उनके बेटे तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए बुलाया था। लालू को 29 जनवरी और तेजस्वी यादव को 30 जनवरी को पेश होने कहा गया था। आज लालू प्रसाद ईडी के सवालों का जवाब देने पहुंचे हैं।

Read more : Bigg Boss 17′ का विनर बनने Munawar Faruqui..

लालू यादव पर ये है आरोप..

आपके जानकारी के लिए बता दें कि 2004 से 2009 के बीच लालू प्रसाद यादव यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे, आरोप है कि लालू के रेल मंत्री रहते हुए रेलवे भर्ती में घोटाला हुआ। बताया जा रहा है कि नौकरी लगवाने के बदले आवेदकों से जमीन और प्लॉट लिए गए। सीबीआई ने इस मामले में जांच के बाद लालू प्रसाद यादव और उनकी बेटी मीसा भारती के खिलाफ मामला दर्ज किया। आरोप है कि जो जमीनें ली गईं वो राबड़ी देवी और मीसा भारती के नाम पर भी ली गईं।

Share This Article
Exit mobile version