India vs New Zealand 3rd Test: मुंबई (Mumbai) में खेले जा रहे भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच में भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने शानदार अर्धशतक जड़ा और एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस रिकॉर्ड को पहले यशस्वी जयसवाल ने अपने नाम किया था, लेकिन अब ऋषभ पंत ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है. यहां तक कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली भी यह उपलब्धि हासिल नहीं कर सके हैं.
Read More: Delhi के डबल मर्डर केस में सनसनीखेज खुलासा!मृतक आकाश के गैंगस्टर हाशिम बाबा से जुड़े तार
36 गेंदों में बनाया सबसे तेज अर्धशतक
बताते चले कि, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मुंबई टेस्ट की पहली पारी में नंबर छह पर बल्लेबाजी के लिए उतरे. उन्होंने आते ही आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 36 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए. पहले यह रिकॉर्ड यशस्वी जयसवाल के नाम था, जिन्होंने पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 41 गेंदों में अर्धशतक बनाया था. ऋषभ पंत ने इस पारी में कुल 59 गेंदों का सामना करते हुए 60 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए.
ऋषभ पंत और गिल की साझेदारी में 96 रन का योगदान
आपको बता दे कि, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपनी पारी के दौरान शुभमन गिल के साथ मिलकर शानदार साझेदारी निभाई. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 96 रनों की साझेदारी की, जिसमें पंत ने 60 रनों का योगदान दिया और गिल ने 35 रन बनाए. गिल ने भी इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया और नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए दमदार खेल दिखाया. बता दे कि, खबर लिखने तक गिल ने 144 गेंदों का सामना करते हुए 90 रन बना लिए थे. उनकी पारी में 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा.
Read More: विरोध के उठे स्वर तो मांगनी पड़ी माफी….’इम्पोर्टेड माल’ बयान को लेकर बैकफुट पर आए Arvind Sawant
भारत की पहली पारी की स्थिति
जानकारी के लिए बता दे कि, भारत ने खबर लिखने तक 7 विकेट पर 227 रन बना लिए थे. शुभमन गिल और ऋषभ पंत के अलावा, भारतीय बल्लेबाज ज्यादा प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पाए। ओपनर यशस्वी जयसवाल ने 30 रन बनाए, जबकि कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हो गए. दूसरी तरफ, न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड की ओर से विल यंग ने 71 रन और डेरिल मिशेल ने 82 रन का योगदान दिया था.
ऋषभ पंत और गिल की साझेदारी
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का यह रिकॉर्ड ब्रेकिंग अर्धशतक भारत की पारी में अहम साबित हुआ है. ऋषभ पंत और गिल की साझेदारी ने टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचाने में मदद की। न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका यह आक्रामक अंदाज भारतीय टीम के लिए प्रेरणादायक है, और उम्मीद की जा रही है कि बाकी बल्लेबाज भी इस जोड़ी की तरह मजबूत प्रदर्शन करेंगे.