IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 सीजन की शुरुआत हो चुकी है. हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे है.बीते दिन चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला हुआ. दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 191 रन बनाए, लेकिन फिर लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी चेन्नई सुपर किंग्स 171 रन ही बना पाई और 20 रनों से ये मुकाबला हार गई. इसी मुकाबले में ऋषभ पंत को तगड़ा झटका लगा है.
ऋषभ पंत से हुई बड़ी गलती
बताते चले कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. उन्होंने चेन्नई के खिलाफ अर्धशतक भी जमाया,लेकिन इसके बाद इनके ऊपर जुर्माना लग गया. सीएसके के खिलाफ जीत हासिल करने में पंच ने तो बहुत ही अच्छी भूमिका निभाई,लेकिन इस दौरान उनसे बड़ी गलती हो गई. स्लो ओवर रेट के कारण पंत पर आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के तहत 12 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया है. इसके लिए आईपीएल ने एक स्टेटमेंट भी जारी किया है.
आईपीएल ने जारी किया स्टेटमेंट
आईपीएल ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 मैच के दौरान उनकी टीम द्वारा धीमी ओवर गति बनाए रखने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर जुर्माना लगाया गया है. पंत पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.”
कैसी रही पंत की पारी?
बीते दिन सीएसके के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वॉर्नर के आउट होने के बाद मैदान पर कप्तान ऋषभ पंत ने कदम रखा था. उन्होंने धीमी शुरुआत के बाद अपने जाने पहचाने अंदाज में बड़े शॉट्स लगाए. आउट होने से पहले उन्होंने आखिरी 9 गेंद पर 28 रन बना डाले. 32 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 51 रन की पारी खेली थी.