मथुरा संवाददाता : प्रताप सिंह
मथुरा : रिटायर्ड शिक्षक का शव बंद कमरे में शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई, सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया वहीं मृतक के पिता ने बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया,शनिवार शाम राधाकुण्ड से छटीकरा रोड स्थित राधिका गेस्ट हाउस के पीछे राधिका विहार कॉलोनी में रिटायर्ड शिक्षक का मकान में शव मिलने से सनसनी फैल गयी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज परिजनों को सूचना दे दी है।
Read more : दूसरे समुदाय के लड़के से प्यार करने पर भाइयों ने बहन की बेरहमी से की हत्या
बैड पर मृत अवस्था में मिले शिक्षक..
कृष्णापुरी, मथुरा निवासी शिक्षक उमेश चंद्र शर्मा (53) समय से पहले सेवानिवृत्त होने के बाद पिछले डेढ़ वर्ष से अपना मकान बनवाकर राधाकुंड निवास कर रहे थे। पिछले कई दिनों से उमेश चंद्र शर्मा नजर नहीं आ रहे थे। उनके मकान से बदूब आने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी राधाकुंड शैलेन्द्र कुमार शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मकान का गेट खोल अंदर गये तो बैड पर शिक्षक उमेश चंद्र शर्मा मृत अवस्था में मिला ।
मृतक रिटायर्ड शिक्षक था..
सूचना पर सीओ गोवर्धन राम मोहन शर्मा, थाना प्रभारी निरीक्षक गोवर्धन विनोद बाबू मिश्रा भी मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार शव को देखने से तीन चार दिन पुराना प्रतीत हो रहा था। तबीयत खराब होने के चलते मौत की आशंका है। सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने जांच को नमूने कलेक्ट किये। पुलिस ने बताया कि शव पोस्टमार्टम को भेज परिजनों को सूचना दे दी है। मृत्यु की सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी। क्षेत्राधिकारी राम मोहन शर्मा ने बताया कि मृतक रिटायर्ड शिक्षक था परिवार मथुरा में रहता है, राधाकुंड में मकान बनाकर रह रहा था, मृतक कैंसर से पीड़ित था, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।