‘बिहारियों का सम्मान इंडी गठबंधन वालों के लिए कोई मायने नहीं रखता’ महाराजगंज में बोले PM मोदी

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पांच चरणों के चुनाव हो चुके है.आखिरी चरणों के चुनाव के लिए चुनाव अभियान में तेजी आ गई है. पीएम मोदी हर रोज अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर चुनावी सभाएं कर रहे है. भाजपा अपने 400 पार के लक्ष्य को पूरा करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है. पीएम मोदी मतदाताओं को लुभाने के लिए आज बिहार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर तंज कसा.

Read More: Swati Maliwal केस की जांच के लिए SIT का गठन,महिला पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में होगी जांच

आपके बच्चों के भविष्य के लिए विकसित बिहार बनाना है

पीएम मोदी आज बिहार के महाराजगंज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा, मैं आपको गारंटी देता हूं, मैं आपके लिए दिन-रात मेहनत करूंगा, पहले से भी ज्यादा मेहनत करूंगा. मुझे आपके लिए, आपके भविष्य के लिए, आपके बच्चों के भविष्य के लिए विकसित बिहार बनाना है, विकसित भारत बनाना है.

इन लोगों की आंखों में मोदी चौबीसों घंटे खटकता है

बताते चले कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, जैसे-जैसे 4 जून पास आ रहा है मोदी के लिए INDI वालों की गालियां और बद्दुआ की संख्या बढ़ती ही जा रही है। इनसे बर्दाश्त नहीं हो रहा है कि मोदी को देश की जनता अगले 5 साल के लिए फिर से चुनने जा रही है।इसी कड़ी में पीएम मोदी ने आगे कहा कि जिन्होंने बिहार को जंगलराज दिया, नौजवानों को पलायन दिया, परिवारों को गरीबी दी। जिन्होंने बिहार के लोगों को मारा, तड़पाया, माताओं-बहनों का जीवन बर्बाद ​किया। जो लोग आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हैं, जिन्हें अदालत ने दोषी साबित किया है। इन लोगों की आंखों में मोदी चौबीसों घंटे खटकता है, लेकिन इनकी लाख कोशिशों के बावजूद मैं आपकी सेवा में डटा रहूंगा।

Read More: ‘UP के CM को कुर्सी से हटाने की पूरी तैयारी..’Kejriwal ने फिर कही योगी को लेकर बड़ी बात

पीएम मोदी ने इंडी गठबंधन पर साधा निशाना

आपको बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, INDI गठबंधन वाले पहले यहां से उद्योग व्यापार का पलायन करवाया और अब ये लोग बिहार के परिश्रमी साथियों का अपमान करने में जुटे हैं। पंजाब में कांग्रेस के एक नेता कहते हैं कि बिहार के लोगों को पंजाब में बहिष्कार करना चाहिए और RJD के नेता आपसे यहां वोट मांग रहे हैं। वह कहते हैं कि बिहार के लोगों को न पंजाब में घर खरीदने देना चाहिए और न ही पंजाब में बिहारियों को कोई अधिकार देना चाहिए। उन्होंने कहा कि, बिहार की मान-मर्यादा, बिहारियों का सम्मान इंडी गठबंधन वालों के लिए कोई मायने नहीं रखता। जब डीएमके के लोगों ने बिहार को गाली दी, जब तेलंगाना के कांग्रेस नेता ने गालियां दीं, तब भी ये शाही परिवार अपने होठों पर ताला लगाकर बैठ गया था।

Read More: ‘4 जून को INDI वालों के इरादों पर सबसे बड़ा प्रहार होगा’ पूर्वी चंपारण में बोले Pm Modi

Share This Article
Exit mobile version