लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद कलीम
- आन्दोलन में पहुंचे कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लल्लू व भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर
लखनऊ: 69 हजार शिक्षक भर्ती के आरक्षित अभ्यर्थियों ने सोमवार को सुभासपा अध्यक्ष पूर्व मंत्री ओपी राजभर का घेराव किया। अभ्यर्थी ओपी चाचा, ओपी चाचा का नारा लगाते हुए सुभासपा अध्यक्ष के आवास पर पहुंच गए। 6800 भर्ती में हुई अनियमितता की जांच कराकर नियुक्ति कराने के लिए आरक्षित अभ्यर्थियों ने मांग पत्र सौंपा।
श्री राजभर ने सफाई देते हुए कहा कि अभी तो हम मंत्री नहीं है, पर एनडीए में शामिल होने के नाते सरकार से इस मुद्दे पर जरूर बात करेंगे। उन्होंने अभ्यर्थियों को समझाया कि धरना देने से समस्या का समाधान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हम इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से मिलकर आपकी बात रखेंगे और समस्या का समाधान भी होगा। पुलिस ने हमेशा की तरह प्रदर्शनकारियों को दोबारा इको गार्डन पहुंचा दिया।
read more: लखीमपुर कांड में जिम्मेदार टेनी आज भी बने हुए हैं गृह राज्यमंत्री- अशोक ढ़वले
अजय कुमार लल्लू धरनास्थल पहुंचे
इसी बीच आंदोलन में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू धरनास्थल पहुंचे। चंद्रशेखर ने कहा कि अब इन अभ्यर्थियों का आन्दोलन आर-पार का होगा। चन्द्रशेखर ने अभ्यर्थियों द्वारा 29 नवंबर को विधानसभा घेराव के कार्यक्रम में शामिल होने की घोषणा की।
आवास के बाहर प्रदर्शन किया
लंबे समय से आंदोलन कर रहे शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने सुभासपा अध्यक्ष पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर के पार्क रोड स्थित आवास के बाहर प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर पुलिस ने सभी को वैन में बैठाकर दोबारा इको गार्डन पहुंचा दिया। दोपहर बाद ईको गार्डन पंहुचे चन्द्रशेखर आजाद रावण ने कहा कि एक दिन पहले ही हमने संविधान बचाने की शपथ ली है और 69000 शिक्षक भर्ती में दलित और पिछड़े भाईयों के साथ अन्याय हो रहा है। ये लोग पिछले 530 दिन लगातार धरना दे रहे हैं लेकिन सरकार इनकी नहीं सुन रही है।
युवा सड़क पर प्रदर्शन करने को मजबूर
उन्होंने कहा कि यह इन अभ्यर्थियों से बात कर एक योजना के अनुरुप आन्दोलन करना होगा और आन्दोलन आरपार का होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत नहीं है। लेकिन मुझे शिकायत उन पिछड़े वर्ग के नेताओं से है कि वो सरकार में रहकर कैसे इन अभ्यर्थियों के साथ अन्याय होते देख सकते हैं। सरकार चाहे तो क्या नहीं कर सकती है, सिर्फ एक साइन ही तो करना है लेकिन सरकार इनसे चोरी कर रही है। उन्होंने कहा आरक्षण से वंचित अभ्यर्थियों के समायोजन की घोषणा करने के बाद भी प्रदेश सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया गया। ये अभ्यर्थियों के संवैधानिक अधिकार का हनन है। उन्होंने कहा कि सरकार के लचरपन के कारण असंख्य पिछड़े दलित समाज के युवा सड़क पर प्रदर्शन करने को मजबूर है।
अजय कुमार लल्लू ने अभ्यर्थियों से मुलाकात की
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भी धरना स्थल इको गार्डन पहुंचकर अभ्यर्थियों से मुलाकात की। उन्होंने आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की मांग को जायज बताते हुए प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने योगी सरकार को दलित और पिछड़ा विरोधी बताया।