रिसर्चर्स ने पासवर्ड मैनेजर ऐप्स को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Password Manager Apps: आज कल लोग फोन में प्राइवेसी को लेकर इतना चिंतित रहते है कि हर एख ऐप पर पासवर्ड लगाते है। जिससे की उनकी प्राइवेसी में किसी भी तरह की कोई चूंक न हो। कई बार लोग पासवर्ड्स को सेफ करने के लिए कई ऐप्स का इस्तेमाल करते है, लेकिन क्या आपको पता है कि ये ऐप्स कितने हानिकारक है। IIT हैदराबाद के कुछ रिसर्चर्स ने पासवर्ड मैनेजर ऐप्स को लेकर एक चेतावनी जारी की है। जिसमें उन्होंने कुछ पॉपुलर एंड्रॉइड पासवर्ड मैनेजर ऐप्स लोगों के निजी डेटा लीक कर रहे हैं। तो इसलिए आज हम आपको उन ऐप्स के बारें में बताएंगे।

read more: क्या मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ देगें रोहित शर्मा ?

Autofill नाम की एक खामी

हैदराबाद के कुछ रिसर्चर्स ने इस पर पूरी स्टडी की और पाया कि इन एंड्रॉइड ऐप्स में ऑटोफिल के दौरान AutoSpill नाम की एक खामी है जो ऐप्स को यूजर्स का डेटा चोरी करने में मदद करती है। ब्लीपिंग कंप्यूटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार रिसर्चर्स ने दिखाया कि कैसे ये खामी ऐप्स को बिना कोई कोड बदले भी ऑटोफिल प्रक्रिया के दौरान यूजर्स का डेटा चोरी करने की अनुमति देती हैं। जब कोई ऐप एप्पल, फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट या गूगल जैसी सेवाओं के लिए लॉगिन पेज लोड करता है तो एंड्रॉइड पर ये पासवर्ड मैनेजर ऐप्स यूजर्स के अकाउंट के क्रेडेंशियल को स्वचालित रूप से टाइप करने के लिए प्लेटफ़ॉर्म के वेबव्यू फ्रेमवर्क का उपयोग करते हैं और डेटा को चोरी करते हैं।

1पासवर्ड पर सर्वोच्च प्राथमिकता

1पासवर्ड के सीटीओ पेड्रो कैनाहुती ने ब्लीपिंगकंप्यूटर को बताया कि हमारे ग्राहकों के सबसे महत्वपूर्ण डेटा को सुरक्षित रखना 1पासवर्ड पर हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऑटोस्पिल के लिए एक सॉल्‍यूशन की पहचान कर ली गई है और वर्तमान में उस पर काम किया जा रहा है. यानि कंपनी सिक्योरिटी पैच पर काम कर रही है। इसी तरह LastPass ऐप में भी कमजोरी पाई गई है। EnPass, Keepass2Android और Keeper जैसे ऐप्स भी यूजर्स को डेटा को लीक कर रहे हैं।

read more: शराब के शौकीनों को योगी सरकार से झटका 1 अप्रैल से महंगी हो जाएगी शराब

Share This Article
Exit mobile version