Maharashtra:‘24 घंटे के लिए पुलिस हटा दो दिखा देंगे….’BJP नेता नितेश राणे के बयान पर भड़के AIMIM नेता वारिस पठान

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
nitesh rane

Maharashtra News: महाराष्ट्र में गणपति पूजा और विसर्जन के दौरान कई जगहों से आई हिंसक खबरों को लेकर बीजेपी नेता नितेश राणे ने एक बार फिर विवादित बयान दे दिया है।बीजेपी नेता नितेश राणे ने मुसलमानों को चुनौती देते हुए कहा कि,एक बार 24 घंटे के लिए पुलिस हटा दो फिर अपनी ताकत दिखाना और हम अपनी ताकत दिखाने मैदान में उतरेंगे।बीजेपी नेता के इस बयान पर एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने नितेश राणे को खुली धमकी देते हुए कहा कि,मस्जिद में आएगा दो टांगों पर लेकिन जाएगा स्ट्रेचर पर।

Read More:Haridwar में नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़…Youtube से सीखी तरकीब और छाप डाले लाखों रुपये के नोट

बीजेपी नेता नितेश राणे का विवादित बयान

दरअसल,बीते दिनों महाराष्ट्र में गणपति विसर्जन के दौरान कुछ क्षेत्रों में हिंसक घटनाएं घटित होने की खबरें सामने आई थी जिसको लेकर महाराष्ट्र के सांगली में बीजेपी नेता नितेश राणे ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि,पुलिस को 24 घंटे के लिए छुट्टी पर भेजिए फिर हिंदू अपनी ताकत दिखा देंगे।नितेश राणे के इसी बयान पर वारिस पठान ने पलटवार करते हुए कहा कि,नितेश राणे बोलते हैं कि,मुसलमानों को मस्जिद में घुसकर मारेंगे….अरे आओ तो पहले,आओगे अपनी दो टांगों पर और जाओगे स्ट्रेचर पर।वारिस पठान ने कहा,चुनाव के समय बीजेपी महाराष्ट्र में सिर्फ दंगे कराना चाहती है और कुछ नहीं।नितेश राणे ने जो बातें कही हैं यही बात अगर मैंने कही होती तो अभी मैं जेल में होता। और कुछ नहीं।

Read More:J&K Elections:कटरा की चुनावी जनसभा में बोले PM मोदी….राहुल गांधी को बताया Congress का वायरस

पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान

आपको बता दें,ऐसा पहली बार नहीं है कि नितेश राणे ने इस तरह का बयान दिया है इससे पहले भी उनके कई विवादित बयान सामने आ चुके हैं।1 सितंबर को अहमदनगर में सकल हिंदू समाज आंदोलन में नितेश राणे ने कहा था कि,जो जिस भाषा में समझते हैं उसे उसी भाषा में धमकी देकर जाता हूं हमारे रामगिरी महाराजा के खिलाफ अगर कुछ भी किया तो तुम्हारे मस्जिदों के अंदर आकर चुन-चुनकर मारेंगे, इतना ध्यान रखना।

Read More:J&K विधानसभा चुनाव पर Pakistan की नजर, Pak के रक्षा मंत्री ने आर्टिकल 370 पर दिया कांग्रेस-NC का साथ

सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा बयान

बीजेपी नेता नितेश राणे के इस बयान पर महाराष्ट्र में काफी सियासी हंगामा भी मचा इस मामले में महाराष्ट्र में पुलिस ने शिकायत के बाद दो एफआईआर दर्ज की थी।वहीं सोशल मीडिया पर नितेश राणे का यह बयान खूब तेजी से वायरल हो रहा है सोशल मीडिया यूजर्स नितेश राणे के खिलाफ एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं उनका कहना है कि,वैसा ही एक्शन लिया जाए अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ लिया गया था।

Share This Article
Exit mobile version