Heat Wave से जल्द मिलेगी राहत,केरल में समय से पहले Monsoon ने दी दस्तक

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Monsoon Update: देश में इस समय प्रचंड गर्मी का कहर जारी है. भीषण गर्मी के कारण लोग घरों से भी बाहर निकलने में डर रहे है,लेकिन ऑफिस जाने-आने वाले औऱ अपनी रोजी रोटी के चलाने के लिए लोगों को घरों से बाहर निकलना ही पड़ रहा है. यूपी-बिहार से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक लोगों को गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है. इस बीच चिलचिलाती हुई गर्मी से राहत देने वाली खबर सामने आई है. बता दे कि केरल में मानसून ने दस्तक दे दी है.

Read More: PM मोदी पर खरगे का पलटवार,महात्मा गांधी पर दिए बयान पर भड़के Congress अध्यक्ष

केरल के कई शहरों में जोरदार बारिश हुई

बताते चले कि केरल में मानसून ने दस्तक दे दी है,इस बात का आईएमडी ने आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है. केरल में मानसून समय से दो दिन पहले आया है. केरल के कई शहरों में जोरदार बारिश भी हुई है. ऐसा बताया जा रहा है कि साइक्लोन रेमल की वजह से दक्षिण-पश्चिम मानसून ने गुरुवार को केरल तट और पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में समय से पहले दस्तक दे दी है.

Delhi-Ncr में मानसून कब देगा दस्तक ?

आपको बता दे कि मौसम विभाग के अनुमान जताया था कि 1 जून को मानसून की दस्तक होगी. लेकिन पूर्वानुमान से दो दिन पहले ही मानसून ने दस्तक दे दी है. अब ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली-एनसीआर में 30 जून तक मानसून दस्तक दे सकता है. वहीं, महाराष्ट्र में 5 जून तक इसके पहुंचने की संभावना है. अगर मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो चक्रवात ने मानसून के प्रवाह को बंगाल की खाड़ी की ओर खींच लिया. यह पूर्वोत्तर में समय से पहले मानसून के दस्तक देने का एक कारण हो सकता है. चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ रविवार को पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तट से टकराया था. इसकी वजह से बंगाल से लेकर बांग्लादेश तक में भारी बारिश हुई थी और कई लोगों की जान भी गई थी.

Read More: Virat Kohli का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में Babar Azam,आज कर सकते है बड़ा धमाका..

केरल में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही

मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून केरल में दस्तक दे चुका है और आज यानी 30 मई 2024 को पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों की ओर बढ़ गया है. इससे पहले 15 मई को मौसम विभाग ने मानसून के 31 मई को केरल में दस्तक देने की घोषणा की थी. केरल में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिसके परिणामस्वरूप मई में अतिरिक्त बारिश दर्ज की गयी है. केरल में मानसून के आगमन की सामान्य तिथि एक जून और अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, नगालैंड, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर व असम में मानसून के दस्तक देने की तिथि पांच जून है. माना जा रहा है कि बिहार, झारखंड और बंगाल समेत पूर्वोत्तर भारत में जल्द ही गर्मी से राहत मिलेगी.

केरल के 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

केरल में मानसून को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है. आईएमडी ने सात जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बता दे कि मानसून की वजह से केरल में भारी बारिश जारी है. इसकी वजह से राजधानी तिरुवनंतपुरम सहित प्रमुख शहरों में जलभराव हो गया है. तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम और इडुक्की सहित सात जिलों में अलर्ट जारी किया गया. जून और जुलाई को कृषि के लिए सबसे महत्वपूर्ण मानसून महीने माना जाता है क्योंकि खरीफ फसल की अधिकांश बुवाई इसी अवधि के दौरान होती है.

Read More: सरेंडर करने से पहले Arvind Kejriwal ने चला बड़ा दांव,राउत एवेन्यू कोर्ट से कर दी बड़ी मांग

Share This Article
Exit mobile version