Reliance Power Share Price: बुधवार, 18 जून 2025 को दोपहर 4.55 बजे तक बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 148.54 अंक या 0.18% की गिरावट के साथ 81,434.76 पर खुला। वहीं, एनएसई निफ्टी 43.70 अंक या 0.18% फिसलकर 24,809.70 पर कारोबार करता दिखा। इस दौरान बैंक निफ्टी इंडेक्स में 109 अंकों की तेजी रही और यह 0.20% उछलकर 55,823.15 पर पहुंचा। निफ्टी आईटी इंडेक्स 334.10 अंक गिरकर 39,022.00 पर आ गया, जबकि बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स भी 190.28 अंक या 0.36% फिसलकर 53,022.52 पर पहुंचा।
रिलायंस पावर का शेयर 4.76% उछला
बताते चले कि, रिलायंस पावर लिमिटेड के शेयरों में तेज उछाल देखा गया। दोपहर 4.55 बजे तक यह शेयर 4.76% बढ़कर 66.81 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। शेयर की ओपनिंग 62.02 रुपये पर हुई थी, जबकि दिन का निचला स्तर 60.44 रुपये रहा।
52 हफ्तों में 159% का उछाल, लेकिन हाई से अब भी नीचे
रिलायंस पावर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 76.49 रुपये और न्यूनतम स्तर 25.75 रुपये रहा है। मौजूदा स्तर पर यह शेयर हाई से 12.66% नीचे, लेकिन लो से 159.46% ऊपर है। बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, बीते 30 दिनों में रोज़ाना औसतन 2.81 करोड़ रिलायंस पावर के शेयरों की ट्रेडिंग हुई। कंपनी का मौजूदा बाज़ार पूंजीकरण 27,555 करोड़ रुपये है, जबकि P/E रेश्यो 8.90 है। कंपनी पर कुल कर्ज 15,153 करोड़ रुपये बताया गया है।
लंबी अवधि में शानदार रिटर्न, 5 साल में 2100% का उछाल
रिलायंस पावर के शेयर ने पिछले एक साल में 115.76%, YTD आधार पर 56.81%, तीन साल में 449.79% और पिछले पांच साल में 2126.67% का रिटर्न दिया है। 28 मई को कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी रिलायंस न्यू एनर्जीज़ के जरिए एक बड़ा प्रोजेक्ट हासिल करने की घोषणा की थी। इसमें 350 मेगावाट का सोलर प्लांट और 175 मेगावाट/700 MWh का बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम शामिल है, जो SJVN के तहत आता है।
तकनीकी संकेत मजबूत, RSI 78.44 पर
तकनीकी विश्लेषण के अनुसार, यह शेयर अपने 5 से लेकर 200 दिन तक के सभी मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है। इसका RSI (Relative Strength Index) 78.44 पर है, जो दर्शाता है कि यह स्टॉक ओवरबॉट ज़ोन में है। रिलिगेयर ब्रोकिंग के रवि सिंह ने शेयर का अगला टारगेट 65 रुपये और स्टॉप लॉस 55 रुपये बताया। आनंद राठी ब्रोकिंग के जिगर एस पटेल ने बताया कि अगर शेयर 65 रुपये से ऊपर बंद होता है, तो 68 रुपये तक बढ़ने की संभावना है।
अनालिस्ट की रेटिंग: HOLD, अपसाइड 12% तक संभव
Anand Rathi Brokerage ने स्टॉक पर HOLD रेटिंग दी है और 75 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। मौजूदा भाव (66.81 रुपये) के मुकाबले इसमें 12.26% का संभावित अपसाइड देखा जा रहा है।
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सूचना देने के उद्देश्य से है, इसे निवेश सलाह न समझें। निवेश करने से पहले विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें।
Read More:Gold Rate Today: सोने की कीमतों में गिरावट,खरीदारी का सही मौका? जानें 18 जून 2025 के लेटेस्ट रेट…