UP Police Bharti 2023 : UP पुलिस विभाग में अपना करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए नौकरी पाने का यह सुनहरा अवसर है। एक बार फिर से UP पुलिस विभाग में 60 हजार से ज्यादा कॉन्स्टेबल पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू होने जा है। योग्य उम्मीदवार जल्द ही यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
बता दें कि UPPRPB द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती प्रक्रिया 27 दिसंबर 2023 से शुरू होकर 16 जनवरी 2024 तक चलेंगे, जबकि फीस जमा करने की आखिरी तारीख 18 जनवरी है।
Read more : अब बिना नंबर शेयर किए WhatsApp पर करें chat,जानें किन यूजर्स को मिला ये नया फीचर ?
27 दिसंबर 2023 से आवेदन पत्र भर सकेंगे..
बता दें कि उम्मीदवार यूपी पुलिस सिपाही भर्ती में अपना ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भरा जा सकता है। वहीं आवेदन पत्र के साथ ही उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। आवेदन शुल्क 400 रुपये तय किया गया है। इसके अलावा यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है। जो उम्मीदवार इस भर्ती की तैयारी कर रहे हैं वे 27 दिसंबर 2023 से आवेदन पत्र भर सकेंगे। ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 16 जनवरी है।
Read more : Bigg Boss17: मुनव्वर ने मन्नारा को कही ऐसी बात…टूट गई दोनों की दोस्ती
12 हजार से ज्यादा पद महिलाओं के लिए आरक्षित…
वहीं सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु 18 एवं अधिकतम आयु 22 वर्ष तय की गयी है। इसके अलावा महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 25 वर्ष तय की गयी है। ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गयी है। बता दें कि महिलाओं लिए बंपर पदों पर भर्ती होनी है। जानकारी के मुताबिक भर्ती में से कुल 20 प्रतिशत महिलाओं की नियुक्ति होगी। इस हिसाब से 12 हजार से ज्यादा पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे।
Read more : तेज रफ्तार बाइक ने चचेरे भाइयों को मारी टक्कर
प्रदेश सरकार ने युवाओं को बड़ी राहत दी…
UP पुलिस भर्ती 2023 नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने युवाओं को बड़ी राहत दी है। सरकार ने युवाओं को आयु सीमा तीन साल की छूट देने का फैसला लिया है, इसके अलावा जारी नोटिस के अनुसार, उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक (कॉन्स्टेबल) के पदों पर सीधी भर्ती 2023 के लिए पुरुष और महिला उम्मीदवारों आयु सीमा छूट दी जाएगी, ये छूट सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को मिलेगी।