छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में निकली 133 पदों पर भर्ती,इस दिन से कर सकते है आवेदन ..

Mona Jha
By Mona Jha

CG Police Recruitment: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में अपना करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए नौकरी पाने का यह सुनहरा अवसर है। एक बार फिर से छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में प्लाटून कमांडर नर्सिंग, हवलदार नर्सिंग, डॉग स्क्वॉड, पुलिस बैंड में सिपाही समेत 133 पदों पर रुकी भर्ती प्रक्रिया के लिए सूचना जारी कर दी गई है। वहीं पुलिस मुख्यालय ने पुलिस विभाग में 6 अक्टूबर को भर्ती निकाली थी, जिसे अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई थी।

Read more : WFI के अध्यक्ष को सस्पेंड करने पर बृज भूषण ने कहा कि वो मेरे….

पुलिस मुख्यालय के मुताबिक अब रद्द की गई भर्ती पर फिर से आवेदन मांगए गए हैं।1 जनवरी से इन पदों के लिए आवेदन शुरू होंगे, आप इस फॉर्म को 15 फरवरी तक भर सकते है। इन पदों के लिए अक्टूबर में वैकेंसी जारी की गई थी, इसके बाद आचार संहिता के कारण आवेदन प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी, भर्ती के लिए www.cgpolice.gov.in की वेबसाइट में जाकर आप आवेदन कर सकते हैं।

सांसदों के निलंबन और उपराष्ट्रपति की मिमिक्री से बढ़ा विवाद, सत्ता पक्ष और विपक्ष में कौन पड़ेगा भारी?

इतने पदों पर होनी है भर्ती..

बता दें कि कुल 133 पदों पर भर्ती होनी है , जिस में असिस्टेंट प्लाटून कमांडर नर्सिंग के 13, हवलदार नर्सिंग के 62, डॉग स्क्वॉड सिपाही के 5 और पुलिस बैंड सिपाही के 3 पद हैं,और मेल नर्स के 10, फिमेल नर्स के 4, लैब टेक्नीशियन के 1, फार्मासिस्ट के 13, नर्सिंग असिस्टेंट के 7, कंपाउण्डर के 12 और ड्रेसर के 3, कुल 50 पदों पर भी सीधी भर्ती होनी है , इन पदों पर छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी ही आवेदन कर सकते हैं।

Share This Article
Exit mobile version