कड़े सुरक्षा में आज होगी UP Police के 60244 पदों पर भर्ती परीक्षा

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

लखनऊ संवाददाता: मोहम्मद कलीमं

  • सभी 75 जिलों में बनाए 2385 परीक्षा केंद्र, एसटीएफ ने भी मोर्चा संभाला

लखनऊ: नागरिक पुलिस में सिपाही (कांस्टेबल) के 60244 पदों पर भर्ती के लिए शनिवार और रविवार को दो-दो पालियों में लिखित परीक्षा होगी। इसके लिए पुलिस ने भी कमर कस लिया है। उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में बनाए गए 2385 परीक्षा केंद्रों और उसके आसपास कड़े सुरक्षा प्रबंधों के साथ-साथ हॉट-स्पॉट पर क्यूआरटी तैनात की गई है। परीक्षा में नकल रोकने के लिए एसटीएफ ने भी मोर्चा संभाल लिया है। बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के आगमन को देखते हुए रेलवे और रोडवेज ने भी सक्रियता बढ़ा दी है।

read more: 5 समन को नजरअंदाज कर चुके CM Kejriwal आज कोर्ट में VC के जरिए हुए पेश

डीजीपी प्रशांत कुमार ने परीक्षा की तैयारियों का जायजा लिया

डीजीपी प्रशांत कुमार ने डीजी पुलिस भर्ती बोर्ड रेणुका मिश्रा एवं एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश समेत अन्य वरिष्ठ पुलिस अफसरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर सभी जिलों में परीक्षा की तैयारियों का जायजा लिया था। दो दिनों की इस परीक्षा में 48 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है, जिसमें छह लाख से ज्यादा अन्य राज्यों के अभ्यर्थी हैं। परीक्षा की शुचित व पवित्रता बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्र में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। ब्लूटूथ या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को फेल करने के लिए हर परीक्षा केंद्र पर जैमर भी लगाया गया है। एमपी, हरियाणा व बिहार के अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए एडीजी जीआरपी जेएन सिंह ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया।

पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती

डीजीपी के निर्देश पर परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की गई है। जिलों व कमिश्नरेट में कुल परीक्षार्थियों की संख्या का आकलन कर उसके अनुसार प्रभावी यातायात व सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। इसके लिए राजपत्रित अधिकारियों एवं मजिस्ट्रेट की संयुक्त रूप से ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही जिले के अभिसूचना तंत्र व सोशल मीडिया सेल को और अधिक सक्रिय व सर्तक कर दिया गया है। अभ्यर्थियों को हिदायत दी गई है कि वे रेलवे स्टेशन पर न रुकें। पुलिस भर्ती को देखते हुए रोडवेज बसों की भी अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। परीक्षार्थियों की मदद के लिए चारबाग व लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर हेल्प डेस्क बनाया गया है। परीक्षा के चलते सिटी बसों के कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त की गई हैं। रोडवेज अफसरों के अनुसार चारबाग व कैसरबाग से 50-50 अतिरिक्त रोडवेज बसें चलेंगी।

read more: UP Police परीक्षा में चार एसीपी समेत 856 पुलिस कर्मियों की तैनाती

Share This Article
Exit mobile version