रियल एस्टेट कंपनी ने प्लॉट का झांसा देकर 5.80 लाख ऐंठे

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

लखनऊ संवाददाता- Mohd Kaleem…

लखनऊ: रियल एस्टेट कंपनी विला इंफ्राविल्ड ने प्लॉट देने का झांसा देकर 5.80 लाख रुपये ऐंठ लिए। रुपये देने के नौ साल बाद भी प्लॉट नहीं मिला। रुपये लौटाने के नाम पर आरोपी धमका रहे हैं। डीसीपी पूर्वी आशीष श्रीवास्तव के निर्देश पर विभूतिखण्ड पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बाराबंकी स्थित सोलर सिटी आवासीय योजना…

बलिया के बैरिया निवासी सुनीत कुमार लखनऊ में जमीन खरीदना चाहते थे। सुनीत के मुताबिक 2014 में विभूतिखंड स्थित विला इंफ्राविल्ड प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय में संपर्क किया। वहां मुलाकात 7 जानकीपुरम सेक्टर- एफ निवासी सौरभ गुप्ता से हुई। सौरभ ने बाराबंकी स्थित सोलर सिटी आवासीय योजना के बारे में बताया। उनकी बातों में आकर सुनीत ने 5.80 लाख रुपये देकर पत्नी डिंपल और भाई की पत्नी प्रिया के नाम से दो भूखंड बुक कर दिए।

मगर रजिस्ट्री के नाम पर सौरभ आनाकानी करने लगा। दबाव बनाने पर आरोपित ने रकम वापसी का जो चेक दिया, वह बाउंस हो गया। इंस्पेक्टर अनिल कुमार के मुताबिक केस दर्ज कर जांच जारी है।

Share This Article
Exit mobile version