यहां जानें CM Nitish Kumar का अभी तक का राजनीतिक सफर..

Mona Jha
By Mona Jha

CM Nitish News: बिहार की राजनीति में इस समय बहुत सियासी उलटफेर देखने को मिला ।नीतीश कुमार ने आज इस्तीफा देकर महागठबंधन से पूरी तरह नाता तोड़ लिया है। नीतीश कुमार ने 8वीं बार अपना इस्तीफा सौंपा है, अब 9वीं बार नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ ले लिए। वहीं यह कार्यक्रम राजभवन में आयोजन किया गया है। जहां सम्राट चौधरी, विजय चौधरी और बिजेंद्र यादव एक साथ बैठे हुए हैं। नीतीश कुमार 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लिए। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

Read more : Bihar: महागठबंधन में एक बार फिर से टूट!Nitish Kumar ने दिया इस्तीफा

कब-कब मुख्यमंत्री रह चुके हैं नीतीश?

नीतीश कुमार और बीजेपी के रिश्‍तों ने खूब उतार-चढ़ाव देखे हैं। नब्बे के दशक में जॉर्ज फर्नांडिस के साथ मिलकर नीतीश ने समता पार्टी बनाई थी, जिसके बाद 1996 के लोकसभा चुनाव में समता पार्टी ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा और 8 सीटें जीतीं, इनमें से छह सीटें बिहार की थीं, वहीं अगले आम चुनाव में समता पार्टी ने बिहार में 10 सीटें अपने नाम कीं, 2000 के बिहार चुनाव में नीतीश कुमार को NDA का चेहरा चुना गया, फिर नीतीश पहली बार सीएम बने लेकिन वह बहुमत साबित नहीं कर पाए और इस्तीफा देने पर मजबूर होना पड़ा, जिसके बाद फिर नीतीश को केंद्र में मंत्री बना दिया गया। 2003 में समता पार्टी का का जनता दल (यूनाइटेड) में विलय हो गया।

Read more : Bihar: महागठबंधन में एक बार फिर से टूट!Nitish Kumar ने दिया इस्तीफा

वहीं 2005 के बिहार विधानसभा चुनाव में JDU) और बीजेपी के गठबंधन ने राजद के 15 साल के शासन का अंत किया, नीतीश सीएम बने और 2010 में और बड़ी जीत के साथ वापस सत्ता में लौटे, इसी के बाद बीजेपी के साथ रिश्ते बिगड़ने लगे, नीतीश और तब गुजरात के सीएम रहे नरेंद्र मोदी के बीच तनाव पनप रहा था। जब 2013 में बीजेपी ने मोदी को प्रचार समिति का प्रमुख बनाया, तब नीतीश ने बीजेपी से अलग होने की घोषणा कर दी, नीतीश ने अपने धुर विरोधी लालू यादव से हाथ मिला लिया।

Read more : रामभक्तों में Ayodhya जाने का क्रेज,’आस्था’ ट्रेनों में बुकिंग फुल

2015 के बिहार चुनाव में RJD और JDU) के गठबंधन को शानदार जीत मिली नीतीश फिर सीएम बने, हालांकि 2017 में जब डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे तो नीतीश ने उनसे इस्तीफा देने को कहा, RJD चीफ लालू यादव ने नीतीश की बात मानने से इनकार कर दिया और गठबंधन टूट गया, नीतीश दूसरी बार बीजेपी के साथ चले गए, हालांकि, 2022 में फिर नीतीश ने बीजेपी को छोड़कर RJD के साथ हाथ मिला लिया ताकि सत्ता में बने रह सकें। फिर 2024 में नीतीश RJD के साथ छोड़कर BJP के साथ आ गए और एक बार फिर से बिहार के 9वीं बार सीएम पद की शपथ ली….

Share This Article
Exit mobile version