भारत में नतीजों पर दुनिया भर से आई प्रतिक्रिया,पाकिस्तान और चीन के भी बदल गए सुर

Mona Jha
By Mona Jha

Lok Sabha Election Result 2024 : दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत में हुए लोकसभा चुनावों पर दुनिया भर के देशों ने भी अपनी कड़ी नजर रखी.मंगलवार को जिस समय चुनावों के नतीजे आए उस समय भी विदेशी मीडिया की नजर भारत में चुनावों के नतीजों पर टिकी रही.पिछले दो लोकसभा चुनावों 2014 और 2019 की तुलना में इस बार के चुनाव में बीजेपी का उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा लेकिन एनडीए ने लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी की है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के दूसरे ऐसे प्रधानमंत्री बन गए हैं जो लगातार तीसरी बार देश के पीएम बनने जा रहे हैं ऐसा करने वाले जवाहर लाल नेहरु के बाद वो दूसरे ऐसे प्रधानमंत्री हैं।

Reda more : 400 पार का सपना रहा अधूरा?UP में Rahul-Akhilesh की जोड़ी का दिखा कमाल

2019 के बाद BJP को बड़ा झटका

2019 के आम चुनाव में बीजेपी अकेले बहुमत पाई थी जो इस बार काफी पीछे रह गई है.हालांकि बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने 293 सीटें जीती हैं,जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार पीएम बनने का रास्ता साफ दिख रहा है.

2014 के बाद पहली बार बीजेपी ने बहुमत खो दिया है जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि अब उन्हें सहयोगियों के साथ मिलकर सरकार चलानी होगी।

Reda more : नतीजों से पहले EC का उद्धव ठाकरे को नोटिस,जानें क्या है मामला?

विदेशी मीडिया ने रखी परिणामों पर नजर

पीएम मोदी ने 400 पार का नारा दिया था लेकिन उनका गठबंधन 300 सीटें भी नहीं पार कर सका.बीजेपी के खिलाफ लड़ रहे इंडिया गठबंधन ने 234 सीटों पर जीत हासिल की है.चुनाव परिणामों को लेकर विदेशी मीडिया फाइनेंशियल टाइम्स ने लिखा है…..चौंकाने वाले परिणाम से मोदी कमजोर स्थिति में आ जाएंगे, जहां वो भारत के सामने आने वाली भारी आर्थिक चुनौतियों से निपट सकेंगे और दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाले देश को एक वैश्विक शक्ति के रूप में अपनी स्थिति सुरक्षित करने में मदद करने के लिए आवश्यक कठिन सुधार कर सकेंगे।

Reda more : IndiGo फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी,क्रू मेंबर को मिली एक चिट्ठी

डॉन अखबार ने अयोध्या में हार पर दी प्रतिक्रिया

पाकिस्तान के अखबार ‘डॉन’ की बेवसाइट पर भारत के चुनाव को बड़ी कवरेज दी गई है.डॉन ने अपने लेख में लिखा है कि,भारत में वोटों की गिनती में PM मोदी का गठबंधन आश्चर्यजनक रूप से मामूली अंतर से जीता है.भाजपा की अयोध्या में ही हार हो गई, जहां राम मंदिर का उद्घाटन किया गया था.वहीं राहुल गांधी के बयान को प्रमुखता दी गई है कि,मतदाताओं ने भाजपा को दंड दिया है. डॉन ने आगे ये भी कहा कि,मोदी के हिंदू राष्ट्रवादियों की तीसरी बार जीत से भारत के मुसलमानों में डर फिर बढ़ेगा।

Reda more : Delhi में आग लगने की दूसरी बड़ी घटना,कृष्णा नगर इलाके के एक बिल्डिंग में लगी आग,3 की मौत

नतीजों के बाद चीन के भी बदल गए सुर

वहीं चीन के ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने कहा कि मोदी के गठबंधन की मामूली अंतर से जीत हुई है. अब आर्थिक सुधार उनके तीसरे कार्यकाल में एक कठिन मिशन बन जाएगा. जबकि ‘वाशिंगटन पोस्ट’ ने कहा कि नतीजों से बीजेपी के लिए समर्थन घटा है. जिसने दशकों में सबसे असरदार भारतीय राजनेता मोदी की अजेय होने की इमेज को नुकसान पहुंचाया है.

न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा है एग्जिट पोल्स में भाजपा की बड़ी जीत का अनुमान लगाया था.बहुमत की खबरों से सोमवार को शेयर मार्केट ने रिकॉर्ड सेट किया हालांकि मंगलवार को कहानी बदल गई जैसे ही नतीजे आने शुरु हुए तो एग्जिट पोल्स के उलट विपक्ष टक्कर दिखाई देने लगेगा।

Share This Article
Exit mobile version