आरसीपी सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर कसा तंज

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • सीएम नीतीश कुमार

बिहार (नालंदा): संवाददाता – वीरेंद्र कुमार

NALANDA: शिक्षकों के द्वारा कबाड़ और बोरी बेचने के जारी फरमान पर आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार पर ली चुटकी लेते हुए कहा कि दिमाग पूरा कचरा से भर गया है। नीतीश कुमार ने पूरे बिहार को कचरे में तब्दील कर दिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह लगातार कार्यकर्ताओं को एक सूत्र में पिरोने के उद्देश्य से कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। रविवार को नालंदा विधानसभा क्षेत्र के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आरसीपी सिंह ने अपने पैतृक गांव मुस्तफापुर में बैठक की।

चुनाव में बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने का दिया मंत्र

To strengthen the party up to the booth level in the elections

बैठक के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कार्यकर्ताओं को लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने का मूल मंत्र दिया। वही पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार के द्वारा शिक्षकों को लेकर कबाड़ और बोरी बेचने के जारी फरमान पर पर चुटकी लेते हुए कहा नीतीश कुमार शिक्षकों को मुख्य काम से भटका रहे हैं। शिक्षकों को अब कूड़ा कचरा की सफाई करने में लगाया जा रहा है। नीतीश कुमार शायद यह बात भूल चुके है की उन्होंने खुद पूरे बिहार को ही कूड़े कचरे में तब्दील कर दिया है। शिक्षकों से कूड़ा कचरा साफ करवाना शिक्षा के खिलाफ गलत सोच है। नीतीश कुमार का दिमाग पूरा कूड़ा कचरा से भर गया है और जिस व्यक्ति का दिमाग ही कचरा हो गया हो वह व्यक्ति पूरे बिहार को कचरा बना दिया है।

READ MORE: संदिग्ध परिस्थितियों में घर के कमरे में मिला मां बेटी का शव…

शिक्षकों के द्वारा कबाड़ और बोरी बेचने के जारी फरमान

Orders issued by teachers to sell junk and gunny bags

नीतीश कुमार के द्वारा जारी इस तरह का फरमान से यह साफ दिख रहा कि नीतीश कुमार अपने रास्ते से पूरी तरह से भटक चुके हैं। नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर घर में बैठकर कुछ और काम करना चाहिए, या फिर नीतीश कुमार को किसी कामों में भी रुचि नहीं हो तो शिक्षकों के साथ बिहार के पूरा कचरा साफ करने में लग जाए। नीतीश कुमार के पास अब दो ही काम बच गया है पुलिस कर्मियों से आते-जाते लोगों को नशेड़ियों का मुंह सुघवाना और शिक्षकों से घर-घर जाकर जाति पूंछवाना और शिक्षकों से कबाड़ साफ करवाना काम बच गया है।

Share This Article
Exit mobile version