RCB की लगातार चौथी जीत,60 रनों से पंजाब को हराकर मुकाबले को किया अपने नाम..

Mona Jha
By Mona Jha

PBKS vs RCB IPL 2024: IPL इंडियन प्रीमियर लीग का 17वें सीजन के 58वां लीग मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया।दोनों टीमों के बीच का ये मुकाबला काफी रोमांचक रहा।यह मुकाबला धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के 92 और रजत पाटीदार की 55 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर्स में 241 रनों का स्कोर बनाया था।

जहां इस टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स टीम की पारी 17 ओवर्स में 181 रन बनाकर सिमट गई और उसे इस मुकाबले में 60 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा। वहीं इस जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सीजन की लगातार चौथी जीत दर्ज की है।

Read more : देर रात पुलिस एनकाउंटर में दो शातिर बदमाशों को लगी गोली..

प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई पंजाब किंग्स

आपको बता दें कि बेंगलुरु की 12 मैचों में यह लगातार चौथी और इस सीजन की पांचवीं जीत है और अब टीम के खाते में 10 अंक हो गए हैं। बेंगलुरु अभी भी सातवें नंबर पर ही है, लेकिन जीत के बाद उसका नेट रनरेट प्लस में हो गया है। पंजाब किंग्स को 12 मैचों में आठवीं हार का मुंह देखना पड़ा है और अब वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।

Read more : AMU में जमकर मारपीट, दो छात्र घायल,आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल..

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-

शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, शशांक सिंह, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, राहुल चाहर और कैगीसो रबाडा

Read more : भोपाल में कारोबारी के घर रात को पड़ी रेड, भारी मात्रा में कैश बरामद,जांच में जुटी पुलिस..

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की संभावित प्लेइंग इलेवन-

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज, यश दयाल और विजयकुमार विशाक

Share This Article
Exit mobile version