आज फिर होगी SRH से RCB की भिड़ंत,जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड सहित पिच का हाल?

Mona Jha
By Mona Jha

SRH vs RCB Match, IPL 2024: आईपीएल 2024 का 41वां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा।दोनों टीमों के बीच का ये मुकाबला राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा.वहीं इस सीज़न में हुई पिछली भिड़ंत में आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टोटल देखने को मिला था,जो हैदराबाद ने बनाया था.इस सीजन में इन दोनों टीमों के बीच ये दूसरी भिड़ंत होगी। इससे पहले खेले गए मैच में आरसीबी की टीम को 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जमकर रन बनाए थे।

Read more : AAP सांसद का दावा-केजरीवाल की जान का जेल में खतरा,BJP से पूछा उनका गुनाह क्या है?

जानें हेड टू हेड

आपको बता दें कि,सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक 24 मैच खेले जा चुके हैं.जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने 13 और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10 मैचों में जीत दर्ज की है।वहीं हाल ही में खेले गए पिछले मैच में हैदराबाद की टीम ने आरसीबी के खिलाफ आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर 287 खड़ा किया था।

Read more : जनसभा में विपक्ष पर गरजे अमित शाह ,कहा- “तेलंगाना को कांग्रेस ने दिल्ली का ATM बना दिया है”

जानें कैसा रहेगा पिच का हाल?

बात करें अगर पिच की तो हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है.इस मैदान पर चौके-छ्क्कों की बरसात देखी जाती है इसकी एक वजह ग्राउंड छोटा होना भी है.इस सीजन में हैदराबाद की टीम इसी मैदान में 277 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर भी बना चुकी है.ऐसे में आज के मैच में भी फैंस दोनों टीमों की ओर से जमकर रन बरसने की उम्मीद जता रहे हैं।

Read more : बरेली में PM मोदी की ललकार!बोले,‘भारत के स्वाभिमान को नई बुलंदी देने वाला है ये चुनाव’

पॉइंट्स टेबल में कैसी है दोनों टीमों की स्थिति

पॉइंट्स टेबल की बात करें तो हैदराबाद अब तक खेले गए 7 मैचों में से 5 में जीत दर्ज कर 10 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है.वहीं आरसीबी के लिए ये सीजन अब तक सही नहीं रहा है.टीम लगातार मैच हार रही है।रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अब तक खेले गए 8 मैचों में से सिर्फ 1 मैच ही जीत सकी है,जबकि 7 में उसे हार का सामना करना पड़ा है.आरसीबी की टीम 2 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान दसवें स्थान पर है।

Read more : HC पर टिप्पणी मामले में फंसी ममता बनर्जी, वकीलों के समूह ने सख्त कार्रवाही करने का किया आग्रह

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 इस प्रकार है…

सनराइजर्स हैदराबादः अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी. नटराजन।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुः फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, करन शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।

Share This Article
Exit mobile version