SRH vs RCB: आईपीएल 2024 के 30वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत होगी. दोनों के बीच ये मुकाबला आज शाम 7:30 बजे बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा. पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. सनराइजर्स हैदराबाद को 3 मैचों में जीत मिली है और टीम ने 2 बार हार का सामना किया है.
Read more: पश्चिम यूपी में अखिलेश यादव की हुंकार बोले-“ये हवा भाजपा का सूपड़ा साफ कर देगी”
आरसीबी जीत की करेगी पूरी कोशिश
आरसीबी की टीम आज जीत हासिल कर के अपनी स्थिति को बेहतर करने की पूरी कोशिश करेगी. दोनों टीमों के बीच आंकड़ों की बात करें तो अब तक बेंगलुरु और हैदराबाद के बीच कुल 23 मुकाबले खेले गए है. जिसमें बेंगलुरु ने 10 और हैदराबाद ने 12 मैच अपने नाम किए है. बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में कुल आठ मुकाबले हुए है,जिसमें बेंगलुरु ने पांच और हैदराबाद ने दो मैच जीते है. बता दे कि दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले पांच मुकाबले में से बेंगलुरु ने तीन और हैदराबाद ने दो मैच जीते हैं. बेंगलुरु ने पिछले दो मैच में हैदराबाद को हराया है और डुप्लेसिस की टीम इस सीजन लगातार तीसरी जीत हासिल करने उतरेगी.
आज के मुकाबले में क्या बारिश डालेगी खलन ?
आज के इस मुकाबले में लोगों को इस बात का डर लगा हुआ है कि क्या आज बैंगलोर में बारिश होगी? लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, आज बैंगलोर में बारिश के आसार नहीं हैं. इसके अलावा बैंगलोर का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. लेकिन क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है कि बारिश के आसार नहीं हैं. साथ ही ओस गेंदबाजों की मुश्किलें नहीं बढ़ाएगी. ऐसा माना जा रहा है कि आज बैंगलोर में ओस मैदान पर नहीं आएगी, लिहाजा गेंदबाजों के लिए राहत भरी खबर है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल/कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रीस टॉप्ले, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज [इम्पैक्ट सब: सौरव चौहान]
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी. नटराजन [इम्पैक्ट सब: राहुल त्रिपाठी/मयंक अग्रवाल]
Read more: छिंदवाड़ा का सियासी पारा हाई! पुलिस की बड़ी पलटन पहुंची कमलनाथ के घर,PA मिगलानी से की पूछताछ