RCB vs SRH: आईपीएल 2025 के 65वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 42 रन से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की। हालांकि हैदराबाद की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन इस जीत से उसने आरसीबी के क्वालीफायर 1 में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया है। यह सनराइजर्स की सीजन की पांचवीं जीत रही।
ईशान किशन की करियर की सबसे खास पारी
इस मुकाबले में हीरो बने ईशान किशन, जिन्होंने महज 48 गेंदों पर नाबाद 94 रन बनाए। अपनी इस विस्फोटक पारी में उन्होंने सात चौके और पांच छक्के जड़े। हालांकि वह अपने शतक से चूक गए, लेकिन इस पारी की बदौलत उन्होंने अपने 10 साल के आईपीएल करियर में पहली बार एक ही सीजन में दो बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब अपने नाम किया। इस पारी ने न सिर्फ उनकी व्यक्तिगत उपलब्धियों में इजाफा किया, बल्कि टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
पहले बल्लेबाजी में SRH का दमदार प्रदर्शन
सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 231 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। ईशान किशन की धमाकेदार पारी के अलावा राहुल त्रिपाठी और हेनरिच क्लासेन ने भी उपयोगी योगदान दिया, जिससे टीम को एक मजबूत प्लेटफॉर्म मिला। यह स्कोर आरसीबी के लिए भारी साबित हुआ।
आरसीबी की पारी लड़खड़ाई
जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 19.5 ओवर में 189 रन पर ढेर हो गई। फिल सॉल्ट ने सबसे अधिक 62 रन बनाए, जबकि विराट कोहली ने 43 रनों की पारी खेली। लेकिन इन दोनों की पारियां टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा सकीं। बाकी बल्लेबाज हैदराबाद के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए।
कप्तान कमिंस की अगुवाई में गेंदबाजों का जलवा
हैदराबाद की ओर से कप्तान पैट कमिंस ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। उनके अलावा टी नटराजन और वाशिंगटन सुंदर ने भी शानदार गेंदबाजी कर आरसीबी को दबाव में रखा। इस जीत ने भले ही हैदराबाद के प्लेऑफ समीकरणों को नहीं बदला, लेकिन टीम ने आत्मगौरव के साथ सीजन का अंत किया।
ईशान किशन का सीजन में दूसरा ‘प्लेयर ऑफ द मैच’
ईशान किशन को उनकी तूफानी पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। इससे पहले इस सीजन में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी एक शतक जड़कर यह पुरस्कार जीता था। इस तरह किशन ने अपने आईपीएल करियर में पहली बार एक सीजन में दो बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बनने की उपलब्धि हासिल की, जो उनके लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच के जरिए यह साबित कर दिया कि भले ही टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो, लेकिन मुकाबलों में दमदार प्रदर्शन कर दूसरी टीमों की राह मुश्किल कर सकती है। ईशान किशन की यह पारी उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है।