RCB vs PBKS Final : आज यानी 3 जून को ipl 2025 का फाइनल मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में होगा। यह महामुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाना है। लेकिन फैंस की उम्मीदों पर बारिश मौसम पानी फेर सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार अहमदाबाद में आज बारिश की प्रबल संभावना बन रही है जिससे मुकाबले पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। ऐसे में सभी की नजरें बीसीसीआई के नियमों पर अटकी हैं कि अगर दोनों दिन यानी आज और रिजर्व उे पर भी मैच नहीं हो पाया तो विजेता कौन बनेगा।

Read more: PBKS vs MI: जीते तो फाइनल, हारे तो बाहर… IPL क्वालीफायर-2 में रोमांच चरम पर
बारिश बनी सबसे बड़ी चुनौती
3 जून को अहमदाबाद में बारिश की 51 प्रतिशत संभावना जताई गई है, जो शाम 6 बजे के बाद घटकर 5 से 2 प्रतिशत तक आ सकती है। अगर मौसम ने साथ नहीं दिया और खेल शुरू ही नहीं हो सका, तो इस मुकाबले को अगले दिन यानी 4 जून को खेला जाएगा। बीसीसीआई ने फाइनल के लिए रिजर्व डे की व्यवस्था की है जिससे मैच किसी भी हालत में पूरा हो सके।
कौन उठाएगा ipl tropy
लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि अगर बारिश दोनों दिन खलल पैदा करती है और मुकाबला नहीं हो पाता है तो विजेता कौन बनेगा। बीसीसीआई नियमों के अनुसार अगर फाइनल और रिजर्व डे दोनों दिन मैच नहीं हो पाता है, तो लीग स्टेज में सबसे ऊपर रहने वाली टीम को विजेता घोषित कर दिया जाएगा।
आपको बता दें कि आईपीएल 2025 की लीग स्टेज में पंजाब किंग्स ने सबसे अधिक अंक हासिल किए थे और पहले स्थान पर रही थी। इस वजह से अगर बारिश के चलते फाइनल रद्द होता है तो पंजाब किंग्स को विजेता घोषित किया जाएगा। यानी बिना खेले ही ट्रॉफी पंजाब हासिल कर सकता है। वहीं, जो कि आरसीबी के लिए बेहद ही दुखद हो सकता है क्योंकि टीम अभी तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी है।
मुकाबले का पूरा शेड्यूल
फाइनल मुकाबला आज यानी 3 जून को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा। जो कि मैच पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा। टॉस का समय शाम 7 बजे होगा। इसके अलावा पहली गेंद शाम 7 बजकर 30 मिनट पर खेली जाएगी।
