RCB vs GT IPL 2025: आज आईपीएल 2025 के 14वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और गुजरात टाइटंस (जीटी) के बीच बंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि इस मैच में कगिसो रबाडा नहीं खेलेंगे और उनकी जगह अरशद खान को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है। वहीं, आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
Read More: NZ vs PAK: पाकिस्तान की शर्मनाक हार, न्यूजीलैंड ने 84 रन से जीता दूसरा वनडे और सीरीज पर किया कब्जा
आरसीबी को शुरुआती झटके

बताते चले कि, गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने आरसीबी को शुरुआती झटके दिए। पहले झटके के रूप में, अरशद खान ने विराट कोहली को प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया। कोहली सिर्फ सात रन बना सके। इसके बाद देवदत्त पडिक्कल क्रीज पर आए, लेकिन उन्हें भी ज्यादा देर नहीं टिकने दिया गया। मोहम्मद सिराज ने पडिक्कल को बोल्ड करके आरसीबी को दूसरा झटका दिया। पडिक्कल महज चार रन ही बना सके। इसके बाद फिल सॉल्ट क्रीज पर आए, लेकिन वह भी ज्यादा देर नहीं टिके। सिराज ने उन्हें भी बोल्ड करके तीसरा झटका दिया, और सॉल्ट सिर्फ 14 रन बना सके। खबर लिखे जाने तक रजत पाटीदार और लियाम लिविंगस्टोन क्रीज पर थे।
आरसीबी को लगा चौथा झटका

आरसीबी के लिए और भी मुश्किलें बढ़ी जब कप्तान रजत पाटीदार को ईशांत शर्मा ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। पाटीदार केवल 12 रन बना सके और आरसीबी का चौथा विकेट गिरा। अब आरसीबी की उम्मीदें लियाम लिविंगस्टोन पर टिकी हैं, जिन्होंने क्रीज पर आकर संघर्ष जारी रखा। उनके साथ जितेश शर्मा ने बल्लेबाजी की, और दोनों टीम को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे।
गुजरात टाइटंस की मजबूत गेंदबाजी
गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी ने इस मैच में आरसीबी को पूरी तरह से दबाव में डाल दिया है। मोहम्मद सिराज और ईशांत शर्मा ने आरसीबी के मध्यक्रम को झकझोर कर रख दिया है। आरसीबी के बल्लेबाज शुरुआत में ही आउट होते चले गए, जिससे उनकी पारी लड़खड़ा गई। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा मिलकर अपनी टीम को संकट से बाहर निकाल पाते हैं, या फिर गुजरात के गेंदबाज आरसीबी के बाकी बल्लेबाजों को भी सस्ते में आउट कर देंगे।
टीमों की प्लेइंग 11

आरसीबी ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। प्लेइंग 11 में फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड और यश दयाल शामिल हैं।
गुजरात टाइटंस की टीम में शुबमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और ईशांत शर्मा शामिल हैं।
इम्पैक्ट प्लेयर
आरसीबी के इम्पैक्ट प्लेयर में सुयश शर्मा, रसिख सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल और स्वप्निल सिंह शामिल हैं। जबकि गुजरात टाइटंस के इम्पैक्ट प्लेयर में शेरफेन रदरफोर्ड, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर और वाशिंगटन सुंदर का नाम है।
Read More: MS Dhoni: क्या धोनी IPL 2025 के बाद लेंगे संन्यास? सोशल मीडिया पर मचा तूफान