RCB ने चखा दूसरी जीत का स्वाद,SRH को उसके ही घर में दी 35 रनों से शिकस्त

Mona Jha
By Mona Jha

SRH vs RCB Indian Premier League 2024 :आईपीएल 2024 का 41वां मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में आरसीबी ने 35 रनों से जीत के साथ हैदराबाद के विजय रथ को रोक दिया। वहीं इस सीजन में इन दोनों टीमों के बीच ये दूसरा मैच था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 35 रनों से मुकाबला जीता।आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए, तो वहीं विराट कोहली और रजत पाटीदार ने टीम के लिए अर्धशतकीय पारियां खेली। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 35 रनों से मुकाबला जीत लिया।

Read more : बंगाल में PM मोदी की हुंकार,बोले-‘ऐसा लगता है मैं पिछले जन्म में यहीं पैदा हुआ था’

RCB की बेहतरीन गेंदबाजी

वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजों ने इस मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 171 रन ही बनाने दिए। टीम के लिए स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा और कैमरून ग्रीन ने 2-2 विकेट लिए। वहीं विल जैक्स और यश दयाल ने भी 1-1 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई।

Read more : जानें दूसरे चरण में सुबह 11 बजे तक कितना हुआ मतदान ?

अंक तालिका का हाल

गुरुवार को हैदराबाद ने आरसीबी के खिलाफ अपना आठवां मैच खेला। इस मुकाबले में टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। टीम 10 अंक और 0.577 नेट रनरेट के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं, आरसीबी चार अंकों के साथ अंक तालिका में 10वें पायदान पर है।

Read more : जानें दूसरे चरण में सुबह 11 बजे तक कितना हुआ मतदान ?

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबादः अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी. नटराजन।

Read more : भारत में क्या बंद हो जाएगा WhatsApp?दिल्ली HC में हुई सुनवाई में एन्क्रिप्शन तोड़ने के सवाल पर दिया जवाब

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुः फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, करन शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।

Share This Article
Exit mobile version