टूटा RCB फैंस का दिल,IPL 2024 का सफर हुआ खत्म,RR ने 4 विकेट से दी पटखनी

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

RR vs RCB: आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला बीते दिन राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया. इस मुकाबले में राजस्थान ने 4 विकेट से जीत दर्ज की.इसी जीत के साथ राजस्थान ने क्वालीफायर 2 मैच में अपनी जगह पक्की कर ली है. रियान पराग, शिमरोन हेटमेयर और रोवमैन पावेल की महत्वपूर्ण पारियों ने राजस्थान रॉयल्स को अगले चरण में पहुंचाया. संजू सैमसन की सेना का सामना अब सनराइजर्स हैदराबाद से होगा.

Read More: ‘सपा-कांग्रेस गठबंधन से रोटी, बेटी और टोटी भी बचाना है’ हंडिया में बोले केशव प्रसाद मौर्य

RCB के बल्लेबाजों का कैसा रहा प्रदर्शन ?

बीते दिन खेले गए मुकाबले में RCB ने पहले बल्लेबजी करते हुए 172 रन बनाए थे. विराट कोहली ने 33 रन बनाए, आखिरी ओवरों में महिपाल लोमरोर ने 17 गेंद में 32 रन बनाकर बेंगलुरु को इस स्कोर तक पहुंचाया. बता दे कि टीम के लिए रजत पाटीदार ने 34, विराट कोहली ने 33 और महिपाल लोमरोर ने 32 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. इनके अलावा कैमरन ग्रीन ने 27 रन बनाए. इन चारों के अलावा RCB टीम का कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा नहीं छू सका. राजस्थान टीम के लिए तेज गेंदबाज आवेश खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. जबकि स्पिनर आर अश्विन को 2 सफलताएं मिलीं. ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल को 1-1 विकेट मिला.

किसकी पारी ने राजस्थान को दिलाई जीत ?

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम राजस्थान को सधी हुई शुरुआत मिली, लेकिन मिडिल ओवरों में रन गति पर लगाम के चलते मैच करीबी बन गया था. रियान पराग, शिमरोन हेटमेयर और रोवमैन पावेल की महत्वपूर्ण पारियों ने राजस्थान रॉयल्स को अगले चरण में पहुंचाया. 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने 5 ओवरों में बिना विकेट गंवाए 45 रन बना लिए थे. मगर छठे ओवर में टॉम कोहलर कैडमोर 15 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हो गए. इस बीच स्वप्निल सिंह के एक ओवर में 17 रन आए, लेकिन उसके बाद RCB के गेंदबाजों ने रन गति पर काफी हद तक लगाम लगा दी थी.

ध्रुव जुरेल और रियान पराग की पार्टनरशिप

11वें ओवर की पहली ही गेंद पर कर्ण शर्मा ने कप्तान संजू सैमसन को स्टम्प आउट करवा कर राजस्थान को तगड़ा झटका दिया. सैमसन ने 13 गेंद में 17 रन बनाए. जब ध्रुव जुरेल और रियान पराग के बीच पार्टनरशिप पनपती दिख रही थी, तभी 14वें ओवर में विराट कोहली की फुर्ती के सामने ध्रुव जुरेल रन आउट हो गए. 15 ओवर तक RR 4 विकेट के नुकसान पर 126 रन बना चुकी थी और टीम को अब भी जीत के लिए 5 ओवरों में 47 रन बनाने थे.

अगले 2 ओवरों में 28 रन आ गए थे, जिससे RR को 3 ओवर में सिर्फ 19 रन की जरूरत थी. 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर शिमरोन हेटमेयर 26 रन बनाकर आउट हो गए. मुकाबला जैसे फिर फंसने लगा था, लेकिन लॉकी फर्ज्ञूसन के ओवर में रोवमैन पावेल ने 14 रन बटोरते हुए 6 गेंद शेष रहते RR की 4 विकेट से जीत सुनिश्चित की.

Read More: OTP फ्रॉड पर अब लगेगा लगाम,Google ने की ये की तैयारी …

Share This Article
Exit mobile version