RCB vs CSK: आईपीएल के 17वें सीजन में बीते दिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रनों से हरा दिया. इस जबरदस्त जीत के साथ आरसीबी प्लेऑफ में पहुंच गई है. आईपीएल का 69वां मुकाबला चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया,इस मुकाबले पर सभी की नजरें टिकी हुई थी,क्योंकि दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला बहुत ही अहम था.
Read More: UP में BJP को मिला महान दल का समर्थन,सपा को लगा झटका
प्लेऑफ में कौन सी टीमों की जगह पक्की ?
बताते चले कि इस मुकाबले में सीएसके को जीत के लिए 219 रन बनाने थे, लेकिन वह सात विकेट पर 191 रन ही बना सकी. सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी थी. आरसीबी ने भले ही 219 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन सीएसके को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 201 रन ही बनाने थे. लेकिन आखिरी ओवर में यश दयाल ने बेहतरीन गेंदबाजी करके आरसीबी की प्लेऑफ में एंट्री पक्की कर दी. यश दयाल ने उस ओवर में एमएस धोनी को आउट किया और सीएसके को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जरूरी रन (17) नहीं बनाने दिए.
किस तरह आरसीबी प्लेऑफ में पहुंची ?
बीते दिन खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 218 रन बोर्ड पर लगाए थे. इसके बाद बेंगलुरु को प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए चेन्नई को 200 रनों तक रोकना था. यानी, आरसीबी को प्लेऑफ में जाने के लिए मुकाबला हर हाल में 18 रनों से जीतना था लेकिन टीम ने 27 रनों से जीत हासिल की.
Read More: माशूका को घुमाने के लिए चोरी करता था बाइक,अब तक चुराई 150 गाड़ियां
CSK में किन बल्लेबाजों का रहा बेहतरीन प्रदर्शन
लक्ष्य का पीछा मैदान में धोनी की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली. टीम ने पारी की पहली ही गेंद पर कप्तान रुतुराज गायकवाड़ का विकेट गंवा दिया था. फिर टीम को दूसरा झटका भी जल्दी लग गया था. लेकिन, तीसरे विकेट के लिए रचिन रविंद्र और अजिंक्य रहाणे ने 66 (41 गेंद) रनों की साझेदारी की और टीम को स्थिरता प्रदान की, लेकिन इसके बाद टीम स्थिरता प्रदान नहीं कर सकी. हालांकि जडेजा और धोनी ने सातवें विकेट के लिए 61 (27 गेंद) रनों की साझेदारी कर टीम को दोबारा जीत के करीब ला दिया था, लेकिन अंत में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
RCB ने 5 विकेट पर 218 रन बनाए
आपको बता दे कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी आरसीबी की टीम ने 5 विकेट पर 218 रन बनाए. कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 39 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली जिसमें तीन चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे. पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 29 गेंदों पर 47 रन बनाए. कोहली ने इस दौरान तीन चौके और चार छक्के लगाए. कोहली-डु प्लेसिस के बीच पहले विकेट के लिए 78 रनों की पार्टनरशिप हुई जिसने बड़े स्कोर की नींव रखी.
RCB के बल्लेबाजों का दिखा जलवा
कोहली-डु प्लेसिस के बाद कैमरन ग्रीन और रजत पाटीदार का जलवा देखने को मिला. कैमरन ग्रीन ने नाबाद 38 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 18 गेंदों का सामना किया और तीन छक्के के अलावा 3 चौके लगाए. वहीं पाटीदार ने चार छक्के और दो चौके की मदद से 23 गेंदों पर 41 रनों का योगदान दिया. दिनेश कार्तिक (14) और ग्लेन मैक्सवेल (16) ने भी आखिरी ओवरों में तूफानी बैटिंग की. सीएसके के लिए शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए.
Read More: राजमाता माधवी राजे सिंधिया को श्रद्धांजलि देने के लिए ग्वालियर में उमड़ी लाखों की भीड़