RBSE Rajasthan Board Result 2025: परीक्षा के बाद उसके परिणामों का इंतजार हर विद्यार्थी को होती हैं। राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी (RBSE) जल्द ही 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित कर सकता है। इस बार 19 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए रजिस्टेशन कराया है और सभी अपने नतीजे का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं।
हर साल की तरह इस साल भी राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) के परिणाम प्रेस कॉन्फ्रेुंस में घोषित हो सकते हैं। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम बातों के बारे में भी चर्चा होगी। ऐसे में परिणाम अपने के बाद छात्र अपना स्कोरकार्ड RBSE ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर चके कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं रिजल्ट चेक करने का सही तरीका।

Read more: PSEB 12th Result 2025:पंजाब बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी! डायरेक्ट लिंक से ऐसे करें चेक
पास होने के लिए कितने अंक जरूरी?
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी (RBSE) परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए छात्रों को कम से कम 33% अंक की जरूरत होगी। इस साल 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं 6 मार्च से 7 अप्रैल तक चली थी। इसके अलावा 10वीं की परीक्षाएं 4 मार्च से 6 अप्रैल तक चली थी।
यहां चेक करे रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी होने के बाद छात्र rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in, results.digilocker.gov.in इन वेबसाइट पर ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं।
कैसे करें राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वी के नतीजे चेक?
स्टेप 1— सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2— अब होमपेज पर, “राजस्थान बोर्ड कक्षा 12 परिणाम 2025” या “राजस्थान बोर्ड कक्षा 10 परिणाम 2025” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3— इसके बाद एक नया पेज खुलेगा।
स्टेप 4— अपनी सारी जानकारी दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 5— जिसके बाद राजस्थान बोर्ड रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर नजर आएगा।
स्टेप 6— भविष्य की जरूरतों के लिए इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट कर लें।

विद्यार्थी अपना रिजल्ट डायरेक्ट चेक करें
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी (RBSE) प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा परीक्षा के नतीजे घोषित कर सकता है। जिस दौरान टॉपर्स लिस्ट घोषित किया जाएगा। सभी विद्यार्थी इसे आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in जाकर अपने नतीजों को आसानी से देख सकते हैं।
बता दें कि बीते साल राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) ने 12वीं के नतीजे 20 मई को जारी किए थे। जिसमें कॉमर्स स्ट्रीम में सबसे अधिक 98.95% छात्र पास हुए। इसके बाद साइंस स्ट्रीम में 97.73% छात्र पास हुए। आर्ट्स स्ट्रीम की बात करें तो पिछले साल 96.88% छात्र पास हुए थे।
Read more: PSEB 12th Result 2025: पंजाब बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट, ऐसे करें ऑनलाइन और SMS से चेक