RBSE 10th Result 2025: परीक्षा के बाद परिणामों का इतज़ार सभी छात्र छात्राओं को होता है। ऐसे में राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन जल्द ही 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे जारी कर सकता है। हालांकि रिजल्ट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कक्षा 12वीं परीक्षा के परिणामों के बाद जारी किया जा सकता है।
छात्र राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट से जुड़े सभी अपडेट्स आरबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट्स rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा राजस्थान बोर्ड जल्द ही परीक्षा के नतीजे डिजिलॉकर पर भी अपलोड कर सकता है।

Read more: Aaj Ka rashifal 19-05-2025: सोमवार को कैसा होगा सभी 12 राशियों का दिन? यहां देखें आज का राशिफल
कब तक चली थी परीक्षा
आपको बता दें कि राजस्थान बोर्ड (RBSE) 10वीं की परीक्षा 4 अप्रैल 2025 को समाप्त हुई थी। जिसके बाद सभी छात्र अपने परीक्षा परिणामों का इंतजार कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो राजस्थान बोर्ड 10वीं के परीक्षा परिणामों को इसी माह घोषित कर सकता है। 10वीं का रिजल्ट राजस्थान बोर्ड 12वीं के परिणामों के बाद ही घोषित किया जाएगा।
कब आएगा राजस्थान बोर्ड 10वीं का नतीजा?
रिपोर्ट के अनुसार साल 2025 में लगभग 10 लाख छात्रों ने राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। बीते कुछ वर्षों में करीब 9-11 लाख के बीच छात्र राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा दिए थे। 10वीं के नतीजे 20 मई के बाद किसी भी दिन घोषित किए जा सकते हैं। राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने अभी तक इस पर कोई जानकारी साझा नहीं की है। सभी विद्यार्थी rajeduboard.rajasthan.gov.in इस वेबसाइट पर इससे जुड़े सभी नोटिस देख सकते हैं।
बीते वर्षों में इस तारीख को आए रिजल्ट
आपको बता दें कि साल 2024 में राजस्थान बोर्ड 10वीं के परिणाम 29 मई को आए थे। इसके बाद साल 2023 में 2 जून को नतीजे घोषित हुए थे। साल 2022 में 23 जून को 10वीं के रिजल्ट आए थे। इसके बाद साल 2021 का रिजल्ट 30 जुलाई को घोषित हुए थे। वष 2020 में 28 जुलाई को राजस्थान बोर्ड 10वीं के परिणाम घोषित किए थे।
रिजल्ट चेक करने का तरीका
आपको बता दें कि छात्र राजस्थान बोर्ड 10वीं के परिणाम आरबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट्स rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर चेक कर सकते हैं।
स्टेप 1— सबसे पहले rajresults.nic.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।
स्टेप 2— अब “RBSE 10th Result 2025” इस लिंक पर क्लिक करके इसे खोलें।
स्टेप 3— छात्र अपना रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी डालें।
स्टेप 4— परीक्षा का परिणाम आपकी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा। भविष्य के लिए रिजल्ट को डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल लें।

Read more: Aaj Ka Love Rashifal: प्रेम जीवन के लिए कैसा होगा सोमवार का दिन? यहां देखें आज का लव राशिफल