RBI ने 2000 नोट बदलने की तारीख बढ़ाई, नोट बदलने के लिए उमड़ी रही भीड़

Mona Jha
By Mona Jha

लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद कलीम

LUCKNOW: दो हजार के नोट जमा करने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने तीन बजे के बाद भी बैंक के लिए दौड़ लगाई। हांफते दौड़ते बैंक पहुंच कर नोट बदलवाया। जिले की 900 से अधिक बैंक शाखाओं में शाम तक 7.2 करोड़ रुपये कीमत के दो हजार नोट जमा होने की सूचना है। हालांकि शाम तक यह साफ हो गया कि नोट जमा करने, बदलवाने की मियाद बढ़ गई है।

30 सितंबर 2023 तक था अंतिम मौका

दोपहर तक यही जानकारी थी कि दो हजार के नोट जमा करने का शनिवार को अंतिम मौका तक था। ऐसे में जिन लोगों ने भी दो हजार रुपये के नोट रखे थे, जमा कराने या बदलवाने बैंक पहुंचे। पीएनबी की गोमती नगर स्थित एक शाखा में एक युवक और एक बुजुर्ग लगभग हांफते हुए नोट बदलवाने पहुंचे। एसबीआई की इंदिरानगर शाखा में एक अधिकारी पौने चार बजे आए। उन्होंने बताया कि घर में बच्चों ने यादगार के तौर पर नोट छिपा लिए थे। आज इसका पता चला तो जमा करवाने आए।

बैंक शाखाओं में कहीं पर 20 से 25, कहीं 30 तो कहीं 100 से 150 के बीच में दो हजार रुपये के नोट आए। मई में घोषणा के बाद बड़ी संख्या में लोग आए थे। इसके बाद नोट बदलवाने या जमा करवाने आने वालों की संख्या बेहद कम हो गई थी। पिछले दो दिनों से अचानक फिर नोट बदलवाने वाले काउंटरों पर लोगों की कतारें लगनी शुरू हो गईं।

READ MORE: 12 जिलों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का कायाकल्प करेगी योगी सरकार

RBI ने बढ़ाई नोट बदलने की तारीख

केंद्रीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोटों को बदलने, जमा करने की समय सीमा 30 सितंबर, 2023 से बढ़ाकर 7 अक्टूबर, 2023 कर दी है। आरबीआई की ओर से जारी बयान के मुताबिक मई से 29 सितंबर तक बैंकों में लगभग 3.42 लाख करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नोट वापस आ गए। यह इस मूल्यवर्ग में प्रचलित मुद्रा का 96 प्रतिशत हिस्सा है।

Share This Article
Exit mobile version