IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में खेले गए टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा ने अपनी शानदार स्पिन गेंदबाजी से न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को काफी परेशान कर दिया. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इस मैच की दोनों पारियों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पांच-पांच विकेट अपने नाम किए. पहली पारी में उन्होंने 65 रन देकर पांच विकेट झटके, जबकि दूसरी पारी में 55 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए. कुल मिलाकर, इस टेस्ट में जडेजा ने 120 रन देकर दस विकेट लिए.
पांच-पांच विकेट लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज

बताते चले कि, रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का साल 2012 से अब तक का टेस्ट करियर 12 साल का हो चुका है, लेकिन यह पहली बार है जब उन्होंने किसी टेस्ट की दोनों पारियों में पांच-पांच विकेट लिए हैं. इस प्रदर्शन के बाद जडेजा के गेंदबाजी आंकड़े 120/10 हो गए हैं, जो उनके करियर के दूसरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े हैं. इससे पहले, 2023 में दिल्ली में खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में उन्होंने 110 रन देकर दस विकेट झटके थे. रवींद्र जडेजा के इस प्रदर्शन के बाद वह न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी टेस्ट मैच में दोनों पारियों में पांच-पांच विकेट लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) दो बार न्यूजीलैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.
अश्विन का औसत इस सीरीज में खराब

वहीं, इस घरेलू टेस्ट सीरीज में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. उन्होंने तीन टेस्ट मैचों में कुल नौ विकेट लिए और इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 41.22 का रहा. आपको बता दे कि, यह उनके घरेलू टेस्ट करियर का दूसरा सबसे खराब गेंदबाजी औसत है. 2012-13 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में उनका औसत 52.64 रहा था. ये दो ऐसी घरेलू सीरीज हैं जहां टीम इंडिया का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा और भारत ने यह दोनों सीरीज गंवा दी. रविचंद्रन अश्विन के आंकड़े यह दर्शाते हैं कि जब वह घरेलू सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते, तो इसका सीधा असर टीम के प्रदर्शन पर पड़ता है.
न्यूजीलैंड ने बनाया छक्कों का नया रिकॉर्ड

आपको बता दे कि, इस टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम ने 31 छक्के लगाए, जो उनके द्वारा किसी टेस्ट सीरीज (Test series) में लगाए गए दूसरे सबसे ज्यादा छक्के हैं. वहीं, इससे पहले, 2014-15 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड ने 32 छक्के लगाए थे. भारत में किसी टेस्ट सीरीज में किसी मेहमान टीम द्वारा लगाए गए छक्कों की बात करें, तो यह संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आता है. इससे पहले, 2000-01 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 31 छक्के लगाए थे, जबकि 1974-75 में वेस्टइंडीज ने भारत में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 32 छक्के लगाए थे.
Read More: Arvind Sawant की टिप्पणी पर विवाद! Shaina NC का कड़ा रुख…उद्धव ठाकरे- संजय राउत से पूछा ये सवाल…