Loksabha Election : भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 51 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है गोरखपुर सदर से दूसरी बार रवि किशन को प्रत्याशी बनाया गया है रवि किशन को जैसे ही पता चला कि उनका नाम फाइनल हो गया है वो देर शाम गोरखनाथ मंदिर पहुचे रवि किशन से महा योगी बाबा गोरखनाथ की पूजा अर्चना की उसके बाद रवि किशन ने सीएम योगी आदित्यनाथ से गोरखनाथ मंदिर में मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया।
Read more : सांसद हेमा मालिनी का मथुरा लोकसभा से मिला दूसरी बार टिकट
“जनकल्याण एक सेवक के रूप में पार्टी ने मौका दिया”
प्रत्याशी सीएम योगी से मिलकर कब रवि किशन बाहर आये तो उन्होंने कहा कि यसस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भारतीय जनता पार्टी के संगठन को शीर्ष नेतृत्व को पूज्य योगी महाराज जी को गोरखनाथ बाबा को सबको बहुत बहुत आभार पार्टी ने संगठन ने मुझ पर विश्वास किया दूसरी बार जनकल्याण एक सेवक के रूप में पार्टी ने मौका दिया।
Read more : Nitish Kumar ने ऐसे दिलाया PM Modi को साथ रहने का भरोसा…
“पीएम मोदी का जो सपना है उसको मैं पूर्ण करूँगा”
जैसे यसस्वी प्रधानमंत्री मोदी की सोच है जैसी करनी है गरीबो का कल्याण करो गरीबों के लिए क्षेत्र में रहो हर आख़री गाँव तक पहुँचो आखरी टोले तक पहुँचो हर लाभार्थी तक पहुँचो उस सोच लेकर चला पार्टी ने दुबारा मुझपर विश्वास जताया मैं धन्यवाद दूंगा विश्व के सबसे बडे संगठन भारतीय जनता पार्टी को मैं वचन देता हूँ जो भरोसा दिखाया है मैं उसपर कायम रंहूँगा और पूरी मेहनत से इस सीट को एक ऐहतिहासिक सीट के रूप में निकाल कर यसस्वी प्रधानमंत्री मोदी जो का जो सपना है 400 सीट का उसको मैं पूर्ण करूँगा।