Rattanindia Power Share Price: मंगलवार, 10 जून 2025 को शेयर बाजार में हल्की उतार-चढ़ाव देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 53.49 अंक यानी 0.06% की मामूली गिरावट के साथ 82,391.72 अंक पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 1.05 अंक की तेजी के साथ 25,104.25 के स्तर पर बंद हुआ। इसी बीच, रतनइंडिया पावर लिमिटेड का शेयर 16.62% की तेज़ी के साथ 14.32 रुपये पर ट्रेड करता दिखा।
रतनइंडिया पावर शेयर में चार दिन की तगड़ी रैली
रतनइंडिया पावर का स्टॉक मंगलवार को 14.32 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जो सोमवार के 11.94 रुपये के प्रीवियस क्लोजिंग से 16.62% ऊपर है। शेयर ने आज दिन में 12.05 रुपये पर ओपन होकर 14.32 रुपये का हाई और 11.81 रुपये का लो स्तर छुआ। बीते चार ट्रेडिंग सेशनों में यह स्टॉक करीब 26% की बढ़त दर्ज कर चुका है।
52-हफ्ते की परफॉर्मेंस
स्टॉक अपने 52-सप्ताह के हाई 19.72 रुपये से अभी भी 27.38% नीचे है। वहीं, 52-सप्ताह के लो 8.44 रुपये के मुकाबले 69.67% की बढ़त दिखा चुका है। यानी निवेशकों को निचले स्तर से अच्छा रिटर्न मिला है, हालांकि एक साल में अब भी स्टॉक ने -16.43% का निगेटिव रिटर्न दिया है।
मार्केट कैप और वैल्यूएशन
रतनइंडिया पावर का मार्केट कैप अब 7,684 करोड़ रुपये हो चुका है। मौजूदा प्राइस पर कंपनी का PE रेशो 34.6 है। कंपनी पर 3,615 करोड़ रुपये का कुल कर्ज है, जो निवेशकों के लिए एक अहम फैक्टर हो सकता है।
बीएसई ने वॉल्यूम में उछाल पर मांगा जवाब
बीएसई ने रतनइंडिया पावर से शेयर वॉल्यूम में अचानक हुई बढ़ोतरी पर जवाब मांगा है। कंपनी के शेयरों में भारी वॉल्यूम के साथ अचानक आई तेज़ी ने बाजार को चौंका दिया। फिलहाल इस स्पाइक के पीछे कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।
डायरेक्टर के इस्तीफे से बनी चर्चा का माहौल
हाल ही में कंपनी के फुल-टाइम डायरेक्टर बलिराम रत्न जाधव ने 6 जून 2025 को व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे दिया था। कंपनी ने 7 जून को एक्सचेंज को इस इस्तीफे की सूचना दी थी। इस खबर के बाद से भी स्टॉक में हलचल देखी जा रही है।
प्रमोटर और संस्थागत निवेशकों की भूमिका
रतनइंडिया पावर में प्रमोटरों की 44.06% हिस्सेदारी है, जबकि पब्लिक के पास 55.94% शेयर हैं। पब्लिक शेयरहोल्डरों में पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पास 4.38% और आरईसी लिमिटेड के पास 1.72% हिस्सेदारी है।
HOLD की रेटिंग, 15.50 रुपये का टारगेट
डालाल स्ट्रीट के एनालिस्ट ने इस स्टॉक पर HOLD की रेटिंग दी है और 15.50 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। मौजूदा प्राइस 14.32 रुपये के मुकाबले यह लगभग 8.24% का संभावित अपसाइड रिटर्न दर्शाता है।
डिस्क्लेमर: यह खबर केवल सूचना के उद्देश्य से है। निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लें। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन होता है।
Read More: Tata Technologies Share Price: टाटा टेक का स्टॉक कर सकता है बड़ा उछाल,जानिए एक्सपर्ट की राय