Rashmika Mandanna: साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने हिंदी भाषी राज्यों में भी अपनी बहुत ही अच्छी पहचान बनाई है. फैंस उनके अदा और एक्टिंग के दीवाने है. बहुत से फैंस उन्हें अपना नेशनल क्रश मानते है. फिल्म अभिनेत्री इन दिनों मुंबई में है,इस दौरान वे भारत में हुए विकास की जमकर तारीफ करती हुई नजर आई. उन्होंने मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक अटल सेतु की खूब प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि दो घंटे का सफर अब हम 20 मिनट में तय कर लेते हैं. अब पीएम मोदी ने एक्ट्रेस के एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है.
Read More: Nepal ने भारतीय मसाला पर लिया बड़ा एक्शन,MDH-एवरेस्ट मसालों पर लगाया बैन
पीएम मोदी ने क्या कहा ?
पीएम मोदी ने एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते करते हुए लिखा कि लोगों को जोड़ने और उनके जीन को बेहतर बनाने से उन्हें संतुष्टि मिलती है. बता दे कि, रश्मिका ने हाल ही में बने मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक पर एक वीडियो शूट किया और इसकी तारीफ की. इस हार्बर लिंक को अटल बिहारी वाजपेयी सेवारी-न्हावा शेवा अटल सेतु नाम दिया गया है. रश्मिका ने अटल सेतु की तारीफ करते हुए बताया कि जहां एक जगह-दूसरी जगह जाने में 2 घंटे लगते थे, अब 20 मिनट में पहुंच सकते हैं.
रश्मिका मंदाना ने वीडियो में क्या कहा ?
आपको बता दे कि, रश्मिका मंदाना ने ये भी कहा कि यह किसी समुद्र पर बना सबसे लंबा पुल है, जोकि 22 किलोमीटर का है. इसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था. उन्होंने इसे इंजीनियरिंग का चमत्कार बताया. रश्मिका ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, दक्षिण भारत से उत्तर भारत… पश्चिम भारत से पूर्वी भारत… लोगों को जोड़ रहे हैं, दिलों को जोड़ रहे हैं! हैशटैग मेरा भारत.
Read More: प्लेऑफ में एंट्री करने वाली तीसरी टीम बनी SRH, बारिश साबित हुई वरदान
विकसित भारत के लिए नए दरवाजे खुल गए-रश्मिका
बताते चले कि, रश्मिका मंदाना के इसी पोस्ट को शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा,सही कहा! लोगों को जोड़ने और जीवन को बेहतर बनाने से ज्यादा संतोषजनक कुछ भी नहीं. रश्मिका और पीएम मोदी के बीच हुआ यह इंटरेक्शन हुआ. अपने वीडियो में रश्मिका ने यह भी कहा, अटल सेतु ने भविष्य के दरवाजे पर इतनी जोरदार दस्तक दी है कि विकसित भारत के लिए नए दरवाजे खुल गए हैं.
किस फिल्म को लेकर रश्मिका चर्चा में ?
बता दें, रश्मिका मंदाना फिल्म ‘पुष्पाः द रूल’ को लेकर चर्चा में है. उनके बर्थडे पर फिल्म से उनका फर्स्ट लुक आउट हुआ था. यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म में वह श्रीवल्ली के किरदार में नजर आएंगी. इससे पहले ‘एनिमल’ के जरिए पूरे भारत में अपनी पॉपुलैरिटी बना चुकी है. वह सलमान खान संग ‘सिकंदर’ और विक्की कौशल के साथ ‘छावा’ में नजर आएंगी.
Read More: ‘मुझे थप्पड़ मारा और लात भी मारी..’बोलीं Swati Maliwal,बिभव कुमार के खिलाफ FIR दर्ज