Rapid Metro Rail:Gujarat में दौड़ी पहली नमो भारत रेपिड रेल,8 हजार करोड़ रुपये से अधिक परियोजनाओं की PM मोदी ने दी सौगात

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
rapid metro rail

Gujarat News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात में भुज और अहमदाबाद के बीच चलने वाली देश की पहली नमो भारत रेपिड रेल को हरी झंडी दिखाई इस मौके पर पीएम मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्यपाल आचार्य देवव्रत भी उनके साथ मौजूद रहें।पीएम मोदी ने गुजरात में 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।

Read More:UP में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों की खैर नहीं!,..CM योगी ने समीक्षा बैठक में पुलिस को दिए खास निर्देश

8 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद अपने संबोधन में कहा,आज देश में गणेश उत्सव की चारों तरफ धूम है आज मिलाद उन नबी है देश के अलग-अलग हिस्सों में कई त्योहार और पर्व मनाए जा रहे हैं।उत्सव के इस समय में भारत के विकास का उत्सव भी लगातार जारी है अभी यहां करीब 8,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है।पीएम मोदी ने कहा,आज गुजरात में नमो भारत रेपिड रेल की भी शुरुआत हुई है ये राज्य में विकास के लिए एक और मील का पत्थर साबित होने वाली है।

Read More:Mohan Bhagwat का बड़ा बयान! “हिंदू समाज है देश का कर्ता-धर्ता, हिंदू होना मतलब उदारता और सद्भावना”

गुजरात में आई भीषण बाढ़ पर जताया दु:

गुजरात में इस साल आई भीषण बाढ़ को लेकर पीएम मोदी ने अपना दु:ख जताया और कहा कि,उत्सव के इस माहौल में एक पीड़ा भी है। इस वर्ष गुजरात के अनेक इलाकों में एक साथ अतिवृष्टि हुई है।इतिहास में पहली बार इतने व्यापक स्तर पर इतने कम समय में इतनी तेज बारिश हमने देखी है। गुजरात के कोने-कोने में ये स्थिति पैदा हुई। इसके कारण जान-माल की भी बहुत हानि हुई है।केंद्र और राज्य सरकार प्रभावितों को हरसंभव राहत देने के लिए कार्य कर रही है।

Read More:Jammu में विपक्ष पर बरसे अमित शाह बोले, “आतंकवाद को फिर से स्थापित करना चाह रही Congress-NC”

15 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं पर हुआ काम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में बताया,मैंने लोकसभा चुनाव के दौरान आप सभी को और देशवासियों को एक गारंटी दी थी।मैंने कहा था कि,तीसरे टर्म के पहले 100 दिन में देश के लिए अभूतपूर्व फैसले लिए जाएंगे।बीते 100 दिनों में मैंने दिन-रात नहीं देखा।100 दिन के एजेंडे को पूरा करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। देश हो या विदेश जहां जो भी प्रयास करने थे वो सब किए, कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ी।पिछले 100 दिन ना जाने कैसी-कैसी बाते होने लगी इस दौरान मेरा मजाक उड़ाया गया लोग हैरान भी थे कि मैं क्यों चुप था?

पीएम मोदी ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा,भाई-बहनों ये सरदार पटेल की भूमि से पैदा हुआ बेटा है 100 दिन के इन निर्णयों में देश के हर नागरिक, हर परिवार, हर वर्ग के कल्याण की गारंटी पक्की हो गई है।इन 100 दिनों में 15 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं पर काम शुरू हुआ है।चुनाव के दौरान मैंने 3 करोड़ नए घर बनाने की गारंटी देश को दी थी  इस गारंटी पर तेजी से काम हो रहा है।

Share This Article
Exit mobile version