मामूली विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग, युवक को लगी गोली

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • ताबड़तोड़ फायरिंग

बिहार (नालंदा): संवाददाता – अनिल शर्मा

नवादा। बिहार के नवादा में मामूली विवाद में जमकर फायरिंग हुई है। वहीं इस घटना के बाद इलाके में दहशत का मौहाल हो गया है। मामला पकरीबरावां थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव की है। जहां दूसरे के खेत में भैंस चल जाने के कारण यह विवाद उत्पन्न हो गया। खेत में गई भैंस के मालिक को बेरहमी से पिटाई कर लहूलुहान कर दिया। इतना में भी मन नहीं भरा तो दबंग पड़ोसियों ने युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। वहीं जान बचा भागने के क्रम में युवक के दाएं पैर में गोली लग गई। वहीं इस घटना के बाद पीड़ित परिवार ने युवक को आनन फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है।

young man shot

जहां अस्पताल में तैनात चिकित्सक द्वारा युवक के पैर में लगी गोली को निकाल दिया है। और प्राथमिकी उपचार कर घायल युवक को सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। जहां पर चिकित्सक द्वारा घायल युवक का इलाज चल रहा है। घायल युवक भगवान पुर गांव के निवासी महावीर यादव के 25 वर्षीय पुत्र राजेश यादव बताया जाता है। पीड़ित परिवार ने पड़ोस के जितेंद्र ,नवलेश और सनोज यादव पिता बूंदी यादव और कुलदीप यादव के पुत्र नवलेश यादव पर गोलीबारी और मारपीट करने का आरोप लगाया है।

read more: बिहारशरीफ में निकाला गया मुहर्रम जुलूस

मुहर्रम को लेकर निकाले गए जुलूस में भंजी लाठियां जमकर हुई मारपीट

नावादा। नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम रोड में मोहर्रम को लेकर निकाले गए जुलूस में लाठी भांजने को लेकर जमकर मारपीट हो गई है। इस दौरान तीन युवक बुरी तरह से घायल हो गए है। वहीं पीड़ित परिजन ने आनन फानन में सभी घायल युवकों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां अस्पताल में तैनात चिकित्सक द्वारा सभी घायल का युवक का इलाज जारी है।

sticks in procession

घायलों में मुस्लिम रोड मोहल्ले के निवासी मो रूलालम का पुत्र मो छोटू ,मो आरिफ के पुत्र मो चांद और रोह थाना क्षेत्र के मरूई गांव के निवासी मो इकबाल के पुत्र मो साजन बताया जाता है कि पीड़ित के परिजनों ने बड़ी दरगाह मोहल्ले का निवासी सहबाज पिता जमाल ,रहमान पिता गिरानी सहबाज़ पिता मो जमाल कामरान पिता गिरानी , भोला पिता मो झपशु , राजू पर घर में घुस कर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है ।

Share This Article
Exit mobile version