दुराचार पीड़िता पर हुआ हमला, FIR दर्ज

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद कलीम

लखनऊ। आलमबाग में बाइक सवार युवकों ने स्कूटी में टक्कर मार कर दुराचार पीड़िता को गिरा दिया। विरोध करने पर बीच सड़क हमला कर दिया। पीड़िता के शोर मचाने पर हमलावरों ने दुराचार का मुकदमा वापस लेने के लिए कहा। बात नहीं मानने पर दोबारा से हमला करने की धमकी देते हुए आरोपी फरार हो गए। घायल हालत में युवती आलमबाग कोतवाली पहुंची। घटना के तीन दिन गुजरने के बाद 16 अगस्त को पीड़िता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है।

Read more: सेक्सटार्शन गिरोह ने टेंट व्यापारी को ब्लैकमेल कर 82 हजार वसूले

दुराचार का मुकदमा दर्ज कराया

आलमनगर निवासी 25 वर्षीय युवती ने विभूतिखंड कोतवाली में अमन यादव के खिलाफ दुराचार का मुकदमा दर्ज कराया था, इसमें आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। पीड़िता के मुताबिक अमन के साथ उसके भाई संजय को भी गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि कुछ वक्त पूर्व अमन के भाई राजू यादव ने मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया था।

स्कूटी में टक्कर मार दी

13 अगस्त की शाम रेलवे हॉस्पिटल के पास बाइक सवार दो युवकों ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी। इस बीच बाइक पर पीछे बैठा युवक उतर कर पीड़िता के पास पहुंचा। जिसने विभूतिखंड कोतवाली में दर्ज कराए मुकदमे अमन यादव से सुलह करने के लिए कहा। बात नहीं मानने पर आरोपी ने डण्डे से युवती को बीच सड़क पर पीटना शुरू कर दिया, युवती के साथ मारपीट होते देख कुछ राहगीर मदद के लिए दौड़ पड़े। जिनके आने पर हमलावर साथी फरार हो गया।

मुकदमा दर्ज किया

पीड़िता का आरोप है कि स्कूटी से गिरने और मारपीट में वह बुरी तरह घायल हो गई। राहगीरों की मदद से युवती ने पुलिस को सूचना दी। लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। पीड़िता के मुताबिक उसे मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल जाने को कहा गया। अस्पताल पहुंचने पर पुलिस केस होने की बात कहते हुए लौटा दिया गया। तीन दिन तक चक्कर काटने के बाद 16 अगस्त को एडिशनल इंस्पेक्टर शिवशंकर महादेवन के निर्देश पर मारपीट, धमकी देने और आपराधिक साजिश रचने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Share This Article
Exit mobile version