Chhaava Advance Booking: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और रश्मिका मंदाना की आगामी ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म ‘छावा’ (Chhaava) 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म की रिलीज से दो दिन पहले ही मेकर्स ने इसकी एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है और फिल्म के टिकटों की बिक्री इतनी तेजी से हो रही है कि फिल्म ने पहले ही शानदार कमाई शुरू कर दी है। अब सवाल ये है कि फिल्म ‘छावा’ ने प्री-बुकिंग में कितनी कमाई की है?
‘छावा’ की एडवांस बुकिंग ने तोड़े रिकॉर्ड

फिल्म ‘छावा’ (Chhaava) की एडवांस बुकिंग 8 फरवरी से शुरू की गई थी और इसके बाद से ही फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई करना शुरू कर दिया है। फिल्म ने BMS पर 2 लाख से ज्यादा टिकटों की बिक्री की है। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, ‘छावा’ ने देशभर में 2 लाख 15 हजार 62 टिकटों की एडवांस बुकिंग कर डाली है। इनमें से सबसे ज्यादा टिकट हिंदी 2D के बिके हैं, जिसमें फिल्म ने 1 लाख 96 हजार 290 टिकटों की प्री-सेल की है।
विक्की कौशल की फिल्म ने एडवांस बुकिंग में शानदार कमाई की

हिंदी IMAX 2D में विक्की कौशल की ‘छावा’ (Chhaava) ने 4,069 टिकटों की एडवांस बुकिंग की है, जबकि हिंदी 4DX में 879 टिकटों और हिंदी ICE में 324 टिकटों की प्री-सैल हुई है। कुल मिलाकर, फिल्म ‘छावा’ ने रिलीज से पहले ही 5.65 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है। इसके अलावा, ब्लॉक सीटों के साथ फिल्म ने एडवांस बुकिंग से 7.21 करोड़ रुपये की कमाई की है।
बड़ी ओपनिंग की संभावना

फिल्म की ये कमाई केवल 3 दिनों में हुई है, जबकि रिलीज होने में अभी दो दिन बाकी हैं। इस स्थिति में, फिल्म अपनी रिलीज से पहले ही और ज्यादा कमाई कर सकती है। फिल्म ‘छावा’ ने एडवांस बुकिंग में अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ (3.82 करोड़) को भी पीछे छोड़ दिया है और 5 करोड़ से ज्यादा की प्री-सैल की है। इस शानदार कमाई को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि ‘छावा’ इस साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन सकती है।
फिल्म का विषय और स्टार कास्ट

फिल्म ‘छावा’ (Chhaava) में छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी को दर्शाया गया है। विक्की कौशल फिल्म में संभाजी महाराज के किरदार में नजर आएंगे, जबकि रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी येसूबाई के रूप में दिखाई देंगी। फिल्म में अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का किरदार निभाया है। फिल्म की कहानी और ऐतिहासिक पहलू फैंस के बीच काफी उत्सुकता और एक्साइटमेंट पैदा कर रहे हैं, जिसके चलते इसकी एडवांस बुकिंग इतनी बेहतरीन हो रही है।
Read More: Sanam Teri Kasam: 2016 की फ्लॉप फिल्म ने 2025 में मचाई धूम, बॉक्स ऑफिस पर किया बवाल