सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर और पॉडकास्ट होस्ट रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahabadia) को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने उनके शो ‘द रणवीर शो’ को जारी रखने की अनुमति दी है, लेकिन इसके साथ ही शर्त रखी है कि रणवीर को एक अंडरटेकिंग (वचनपत्र) देना होगा, जिसमें वह यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके शो में नैतिकता का स्तर बना रहेगा, ताकि यह शो सभी उम्र के दर्शकों के लिए उपयुक्त रहे।
Read More:Ranveer Allahbadia मामले पर Vidyut Jammwal का बयान, क्यों कहा… “एक बड़ी बेवकूफी”?
सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत

सुप्रीम कोर्ट की यह राहत रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahabadia) और उनके समर्थकों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है, खासकर तब जब उनके शो को लेकर विवाद बढ़ गया था। कोर्ट ने इस बात पर भी टिप्पणी की कि यह राहत इसलिए दी गई है क्योंकि इस शो से लगभग 280 लोगों की आजीविका जुड़ी हुई है। यानी इस शो के माध्यम से उन लोगों की रोजी-रोटी का भी सवाल है। हालांकि, विदेश यात्रा के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल कोई छूट नहीं दी है। कोर्ट ने कहा कि जांच में पूरी तरह से सहयोग देने के बाद इस मांग पर विचार किया जा सकता है।
Read More:Ranveer Allahbadia पर गहराया संकट, विवादित बयान ने खड़ा किया नया कानूनी बवाल
कोर्ट ने ‘द रणवीर शो’ जारी करने की दी अनुमति
रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahabadia) का शो ‘द रणवीर शो’ पहले से ही एक विवादों के घेरे में आ चुका था, खासकर तब जब उन्होंने कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में कुछ विवादास्पद टिप्पणियां की थीं। इन टिप्पणियों को लेकर काफी आलोचना हुई थी और उन पर कई तरह की पाबंदियां लगाई गई थीं। अब, सुप्रीम कोर्ट ने उनके शो को एक शर्त के साथ जारी रखने की अनुमति दी है, जिससे उनके प्रशंसकों और टीम को राहत मिली है।

Read More:Ranveer Allahbadia की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, नई FIR पर रोक
सुप्रीम कोर्ट से किया अनुरोध
सुनवाई के दौरान, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahabadia) की याचिका का विरोध करते हुए कहा कि ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में की गई उनकी टिप्पणी अश्लील और अनुचित थी। वहीं, रणवीर अल्लाहबादिया ने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया कि उन्हें उनके कार्यक्रम को प्रसारित करने की अनुमति दी जाए, क्योंकि यह उनका ‘आजीविका का एकमात्र स्रोत’ है।
सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला दर्शाता है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता आवश्यक है, लेकिन उसे समाजिक और नैतिक जिम्मेदारी के साथ संतुलित किया जाना चाहिए। अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि जब तक वे शो में शालीनता बनाए रखते हैं, तब तक उन्हें इस प्रकार की राहत दी जा सकती है।