प्रभु रामलला का श्याम वर्ण,स्वर्ण मुकुट,माथे पर टीका और हाथ में सोने का धनुष-बाण इन तस्वीरों ने भक्तों को किया मोहित….

Mona Jha
By Mona Jha

Ayodhya News : अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला विराजमान हो गए हैं.पीएम मोदी के हाथों मंदिर में मौजूद आचार्यों ने प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न कराई.इस दौरान पीएम मोदी के साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत,यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होने के साथ ही जिस वक्त पीएम मोदी ने भव्य रामलला की मूर्ति के अलौकिक दर्शन किए उस समय कुछ देर के लिए पीएम मोदी थोड़ा भावुक भी दिखे.पीएम मोदी को देखकर मानो ऐसा लग रहा था कि,वो रामलला से कुछ कह रहे हों एकटक नजर से पीएम मोदी कुछ देर तक केवल रामलला की मूर्ति को देखते रहे.जिसको देखकर देश के करोड़ों रामभक्त भी भावुक हो गए।

Read more : सदियों किया रामभक्तों ने इंतजार,टेंट में बिताया दिन और रात,भव्य मंदिर में विराजित हुए श्रीराम

हाथों में चांदी का छत्र लेकर पहुंचे पीएम मोदी

पीएम मोदी जब प्राण प्रतिष्ठा के लिए मंदिर परिसर में आगे बढ़ रहे थे उनके हाथों में जो थाली थी उसमें छत्र और एक लाल चुनरी थी. पीएम मोदी इस विशेष थाली को लेकर गर्भगृह तक गए. इसके बाद उन्होंने इस थाली को पुजारी को सौंप दिया.राम मंदिर परिसर में पीएम मोदी धोती-कुर्ता में दिखे उनके हाथ में लाल चुनरी और एक चांदी का छत्र दिख रहा था और उनके आसपास चारों चरफ केवल जय श्रीराम की गूंज सुनाई दे रही थी।

Read more : Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बीच मुस्लिम पक्ष का बड़ा ऐलान!

श्याम वर्ण में रामलला की मूर्ति मोहकर करने वाली

राम मंदिर के गर्भगृह में बाल राम की मनोहारी तस्वीर को देखकर रामभक्तों की भावुक हो जाने वाली स्थिति रही.मूर्ति का श्याम वर्ण, माथे पर टीका,स्वर्ण मुकुट और पूरे विधि-विधान से मूर्ति को मंदिर में स्थापित करने की वो पूरी क्रिया हर एक भक्त को भावुक कर देने वाली स्थिति थी.माथे पर मुकुट, हाथ में सोने के धनुष-बाण के साथ प्रभु रामलला अपने बालरूप में पीतांबर कपड़े में दिखे,उनके माथे पर टीका लगाया गया था। श्याम वर्ण में दिख रहे बाल राम की तस्वीरें वाकई मोहक करने वाली हैं। आभूषणों से लदे और सजे-धजे प्रभु राम का बाल रुप वाकई में मन मोहने वाला है.आप इन्हें तस्वीर में देख सकते हैं।पीएम नरेंद्र मोदी ने बतौर यजमान मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की.इस दौरान आरएसएस चीफ मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।

Read more : रामलला के विरजमान होने पर ये क्या बोल गए तेज प्रताप यादव..

प्रभु श्रीराम के चरणों में पीएम मोदी ने झुकाया शीश

पूजा खत्म करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने भगवान राम के चरणों में अपना शीश झुकाया और उनसे आशीर्वाद लिया.पीएम मोदी के ठीक पीछे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ थे.आपको बता दें कि,स्वर्ण आभूषणों से बाल राम की सजावट की गई है.शहनाई की मधुर ध्वनि के बीच प्रभुराम के बालरुप की प्राण प्रतिष्ठा की गई।सेना के हेलीकॉप्टरों ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बीच राम मंदिर पर पुष्प वर्षा की।प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पर कहा कि,इस दिव्य समारोह का हिस्सा बनना बड़े सौभाग्य की बात है.अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एक अभूतपूर्व और भावुक क्षण है. इसका साक्षी बनकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।

Share This Article
Exit mobile version