RamLala को लगेगा 1लाख 11 हजार 111 किलो लड्डू का भोग,लाखों भक्त होंगे साक्षी..

Mona Jha
By Mona Jha

Ayodhya RamMandir News : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उनके जन्मभूमि मंदिर में अब राम नवमी को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। जमीन से लेकर नभ और जल में भी सुरक्षा और सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा जा रहा है, तो वहीं बात करें अयोध्या की तो अयोध्या पूरी तरह राममय हो गई है।

राम नवमी के दिन उत्सव मनाने के लिए राम नगरी सजकर तैयार है। ऐसे में राम भक्तों को कोई असुविधा न हो इसको लेकर अब नगर निगम ने भी तैयारियां तेज कर दी है।वहीं बताया जा रहा है कि राम नवमी के अवसर पर इस बार अयोध्या के राम मंदिर में भोग को लेकर ऐतिहासिक तैयारी की गई है।

Read more : Salman Khan के घर के बाहर फायर‍िंंग मामले में पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी,सामने आया इस गैंगस्टर का नाम..

रामलला को 111111 किलो लड्डू से लगेगा भोग

दरअसल रामनवमी पर रामलला को 1लाख 11 हजार 111 किलो लड्डू प्रसाद रूप में चढाया जाएगा ,इस अवसर पर अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में 17 अप्रैल 50 लाख से अधिक भीड़ लगने की संभवाना है। वहीं लोगों को वितरण मिर्जापुर से 1,11,111 किलोग्राम लड्डू भेजे जा रहे हैं। प्रसाद शहर के देवरहा हंस बाबा ट्रस्ट द्वारा भेजा जा रहा है।

Read more : Congress ने हिमाचल के लिए जारी की ऑब्जर्वर की लिस्ट,इन लोगों को सौंपी जिम्मेदारी..

राम नवमी के मद्देनजर लाखों श्रद्धालुओं के यहां पहुंचने की उम्मीद”

इस दौरान न्यासी अतुल कुमार सक्सेना ने बताया कि-‘ देवरहा हंस बाबा हर सप्ताह विभिन्न मंदिरों को प्रसाद भेजते हैं, प्रसाद के न्यूनतम पांच हजार पैकेट विभिन्न मंदिरों को भेजे जाते हैं, चाहे वह काशी विश्वनाथ मंदिर हो या तिरुपति बालाजी मंदिर हो, अयोध्या में स्थित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार मनायी जाने वाली राम नवमी के मद्देनजर लाखों श्रद्धालुओं के यहां पहुंचने की उम्मीद है, जिसको लेकर सुरक्षा इंतजाम कड़े किये गये हैं। वहीं अधिकारियों ने बताया मेले की चाक चौबंद व्यवस्था के लिए संपूर्ण मेला क्षेत्र को कुल सात जोन तथा 39 सेक्टर में विभाजित किया गया है। वहीं, यातायात व्यवस्था को दो जोन तथा 11 क्लस्टर में विभाजित कर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है।

Read more : Kota के हॉस्टल की बिल्डिंग में बड़ा हादसा,लगी आग, कई छात्र जख्मी…

560 कैमरों के माध्यम से श्रद्धालुओं की आवाजाही पर रहेगी निगरानी

वहीं एक आधिकारिक बयान के अनुसार-” मेले के दौरान संपूर्ण मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 11 अपर पुलिस अधीक्षक, 26 पुलिस उपाधीक्षक, 150 निरीक्षक, 400 उप निरीक्षक, 25 महिला उप निरीक्षक, 1305 मुख्य आरक्षी/आरक्षी, 270 महिला मुख्य आरक्षी/आरक्षी, 15 कंपनी पीएसी, बाढ़ राहत की दो कंपनी, राज्‍य आपदा मोचन बल ( एसडीआरएफ) की एक टीम व आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) की एक टीम को अतिरिक्त तैनात किया गया है, इतना ही नहीं अयोध्या धाम क्षेत्र में विभिन्न कंट्रोल रूम में स्थापित कुल 560 कैमरों के माध्यम से श्रद्धालुओं की आवाजाही की निगरानी की जाएगी। बयान में बताया गया कि नागेश्वर नाथ, हनुमान गढ़ी, श्री राम जन्मभूमि, कनक भवन, अयोध्या रेलवे स्टेशन, जैसे जैसे प्रमुख स्थानों पर एम्बुलेंस और बचाव दल तैनात रहेंगे।

Share This Article
Exit mobile version