Ramlala Pran Pratishtha: भक्तिमय गीतों पर जमकर झूमे रामभक्त

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

बलरामपुर संवाददाता: प्रमोद पांडेय

Uttar Pradesh: भगवतीगंज बाजार के उतरौला रोड़ पर स्थित राधा कृष्ण मंदिर में पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह का शुभारम्भ हुआ। गोरखपुर से पधारे पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार कर कलश पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की। राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाले पंडित रमेशचंद्र अग्निहोत्री की टीम ने कड़ी मेहनत से मनमोहक देव प्रतिमाओं का निर्माण किया है। अयोध्या में रामलला की प्रतिमा की तरह ही राधा कृष्ण की मनमोहक छवि देखने के बाद किसी की भी नजर प्रतिमाओं से हटती ही नहीं है।

read more: कांग्रेस में बढ़ रही आपसी रार? हाईकमान के खिलाफ जाकर 22 जनवरी को दी छुट्टी!

शोभा यात्रा निकाली

राधा कृष्ण मंदिर सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में शनिवार को राधा कृष्ण मंदिर परिसर में गोरखपुर से पधारे पुरोहित प्रेम नरायन मिश्रा सहित पुजारी गोपाल पाण्डेय, संजय शर्मा, जय नरायन शर्मा ने यजमान श्याम सुंदर व शशि की मौजूदगी में सभी देवी देवताओं के आवाह्न के साथ कलश स्थापना की। इसके बाद गाजे बाजे के साथ मंदिर परिसर से राधा कृष्ण व शनि देव के प्रतिमा की शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के दौरान भारी संख्या में मौजूद महिला पुरूष श्रद्धालु भक्तिमय गीतों गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो, राम जी से कह देना जय सिया राम, मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगें राम आयेंगें, राम जी की सेना चली, रधुपति राधाव राजा राम, सनातनी है धर्म हमारा सनातनी सब बच्चे हैं, भारत का बच्चा बच्चा जय श्री राम बोलेगा, वृन्दावन धाम अपार बोले जा राधे राधे।

शनिदेव की प्रतिमा का अधिवास कराया

जो राम को लाएं है हम उनको लाएंगें आदि पर थिरकते नजर आये। राधा कृष्ण व शनिदेव के प्रतिमा की शोभा यात्रा मंदिर प्रांगण से निकलकर भरत मिलाप चैराहा होते हुए दुर्गा मंदिर सुवांव पुल, बीएवी इंटर कालेज तिराहा, पुनः भरत मिलाप चैराहा, परेड धर्मपुर से वापस मंदिर प्रांगण में पहुंचकर समाप्त हुई। समारोह के दूसरे दिन रविवार को राधा कृष्ण व शनिदेव की प्रतिमा का अधिवास कराया गया। अनुष्ठान के दौरान प्रतिमाओं का पंचामृत, अनाज, गंगाजल, शयन सामग्री आदि से विधि विधान पूर्वक अधिवास सम्पन्न कराया गया।

read more: Manipur Foundation Day पर पीएम मोदी ने दी बधाई,तो Congress नेता ने दी प्रतिक्रिया..

Share This Article
Exit mobile version