दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच जबरदस्त जुबानी जंग छिड़ी हुई है।आप के राष्ट्रीय संयोजक सीएम फेस को लेकर बीजेपी पर लगातार हमलावर बने हुए हैं।इस बीच उन्होंने बीजेपी के घोषित प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी को लेकर बड़ा दावा कर दिया है।अरविंद केजरीवाल का कहना है कि,भाजपा बहुत जल्द रमेश बिधूड़ी को अपना सीएम फेस घोषित कर सकती है इसकी घोषणा एक-दो दिन में बीजेपी कर सकती है।इसके साथ ही केजरीवाल ने रमेश बिधूड़ी को बड़ा चैलेंज भी दे दिया है।

दिल्ली चुनाव में AAP-BJP में छिड़ी जुबानी जंग
अरविंद केजरीवाल ने कहा,ऐसा बताया जा रहा है कि एक-दो दिनों में औपचारिक रूप से रमेश बिधूड़ी के नाम का ऐलान भाजपा के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में कर दिया जाएगा।मैं रमेश बिधूड़ी को भाजपा के मुख्यमंत्री के उम्मीदवार बनने के लिए बधाई देना चाहता हूं और मैं दिल्ली की जनता की ओर से मांग करता हूं कि,रमेश बिधूड़ी बताएं उन्होंने 10 साल सांसद के तौर पर दिल्ली के लिए क्या-क्या काम किए हैं? वो जनता को बताएं उनका दिल्ली को लेकर क्या विजन है?
Read More:बृज भूषण शरण सिंह का बड़ा बयान, राजनीति से रिटायरमेंट पर बोले-‘पार्टी की मजबूरी….’
केजरीवाल ने बताया BJP का CM फेस

दिल्ली में 5 फरवरी को 70 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि,उनके बीजेपी में बहुच चाहने वाले हैं जो समय-समय पर बीजेपी क्या करने वाली है इसकी जानकारी हमको देते रहते हैं।केजरीवाल ने कहा,जब बीजेपी औपचारिक रुप से रमेश बिधूड़ी को अपना सीएम उम्मीदवार घोषित कर देगी तो मैं उनको चैलेंज देता हूं वो सारे मीडिया और दिल्ली की जनता के सामने मुझसे बहस करें और बताएं बतौर सांसद 10 साल में दिल्ली के लोगों के लिए उन्होंने क्या किया?
Read More:Delhi विधानसभा चुनाव में केजरीवाल ने चला जाट दांव, केंद्र सरकार पर लगाया 10 साल से धोखा देने का आरोप
5 फरवरी को भ्रष्टाचार मुक्ति दिवस है-अमित शाह

बीजेपी के ऊपर फर्जी वोट का आरोप लगाते हुए केजरीवाल ने कहा,कैबिनेट मंत्रियों और बीजेपी सांसदों के घरों से 20 से 40 नए वोट बनाने के लिए आवेदन किए गए हैं जो बताता है यह गाली-गलौज वाली पार्टी कैसे बेईमानी से चुनाव जीतती है।अरविंद केजरीवाल के इन सारे आरोपों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा,मैं आज यहां आपको बताने आया हूं कि,आप दिल्ली के मुक्तिदाता बन सकते हैं।
5 फरवरी को दिल्ली का आपदा से मुक्ति दिवस है मैं कहता हूं आम आदमी पार्टी दिल्ली के लिए आपदा बनी है लेकिन अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के लिए आपदा बन गए हैं क्योंकि केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जहां भी जाते हैं दिल्लीवासियों को शराब की बोतलें दिखती हैं।अमित शाह ने कहा,5 फरवरी भ्रष्टाचार मुक्ति दिवस है 5 फरवरी झुग्गियों को गंदगी और गंदे पानी पानी से मुक्ति दिलाने का दिन है,5 फरवरी असंवेदनशील और झूठ बोलने वाली सरकार से मुक्ति का है।