कुर्बानी के नाम पर बकरे पर लिखा था ‘राम’ दुकान मालिक पर एक्शन, 3 के खिलाफ केस दर्ज

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Mumbai: देशभर में आज बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी है जो धार्मिक भावनाएं आहत करने में कोई कसर नहीं छोड़ते है. लेकिन पुलिस ने भी ऐसे मामलों को लेकर अपनी कमर कस ली है. देश का कोई राज्य हो, यदि किसी ने भी धार्मिक भावना को भड़काने की कोशिश की..तो उसके खिलाफ पुलिस सख्त एक्शन ले रही है. महाराष्ट्र के मुंबई में धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई एक मटन शॉप के मालिक पर बकरे पर ‘राम’ लिखने के आरोप के बाद की गई है. तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके परिणामस्वरूप पुलिस ने मटन शॉप को सील कर दिया है.

Read More: जिस स्कैमर ने लूटे 11 लाख रुपए, महिला उसी को दे बैठी अपना दिल..

किसने की शिकायत ?

बताते चले कि सीबीडी बेलापुर पुलिस स्टेशन को हिंदूवादी संगठन बजरंग दल की ओर से शिकायत मिली थी कि मटन शॉप के मालिक ने हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया है. बजरंग दल ने अपनी शिकायत में कहा कि इससे हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं. पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दुकान मालिक मोहम्मद शफी शेख, साजिद शफी शेख और एक कर्मचारी कुय्याम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.वहीं पुलिस ने मटन शॉप को सील कर दिया है.

पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू की

आपको बता दे कि पुलिस के मुताबिक, “कुर्बानी के लिए दुकान पर 22 बकरे लाए गए थे, लेकिन उनमें से एक बकरे पर धार्मिक नाम लिखा हुआ था.” पुलिस ने तीनों आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके साथ ही दुकान का लाइसेंस रद्द करने के लिए नगर निगम और अन्य संबंधित अधिकारियों के सामने भी मामला उठाया गया है.

Read More: उपराष्ट्रपति ने संसद भवन में किया प्रेरणा स्थल का उद्घाटन,कांग्रेस ने बताया लोकतंत्र की भावना का उल्लंघन

सोशल मीडिया पर तस्वीर तेजी से वायरल

गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर बकरे की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही थी, जिसमें बकरे की पीठ पर अंग्रेजी में ‘राम’ लिखा हुआ था. हिंदू संगठनों ने इसे अपनी भावनाओं पर चोट मानते हुए संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी. पुलिस ने सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के उद्देश्य से अब तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है.

Ganga Dussehra 2024 महोत्सव का आयोजन, कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल | UP News |
Share This Article
Exit mobile version