Google ने 10 कंपनियों को दी चेतावनी,सर्विस फीस भुगतान नहीं करने पर हट जाएंगे ऐप्स

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Google: गूगल 10 कंपनियों के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी में है. गूगल ने 10 ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटाने की चेतावनी दी है. जिन ऐप्स ने सर्विस फीस अभी तक नहीं भरी है, उनके लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है,क्योंकि गूगल उन सभी ऐप्स को हटाने की तैयारी कर रहा है. गूगल जिन ऐप्स को हटाने की बात कर रहा है,उनमें Matrimony.com, Info Edge जैसे ऐप्स शामिल है.

Read More: Anant- Radhika के Pre-Wedding फंक्शन में बॉलीवुड के इन सितारों का जामनगर पहुंचना जारी

ऐप्स को गूगल ने नोटिस किया जारी

प्ले स्टोर पर मौजूद इन सभी ऐप्स को गूगल ने नोटिस भी जारी किया है. इन ऐप प्रोवाइडर्स को गूगल प्ले सर्विस की पॉलिसी को पूरा नहीं करने को लेकर चेतावनी दी गई है.न्यूज ऐजेंसी से मिली जानकरी के मुताबिक, Info Edge के फाउंडर संजीव बिखचंदानी ने कहा है कि उन्हें गूगल की तरफ से प्ले स्टोर पॉलिसी से संबंधित शिकायत प्राप्त हुई है. संजीव ने बताया कि गूगल का कोई भी इनवॉइस पेंडिंग नहीं है, उन्हें समय से जमा किया गया है. हालांकि, Matrimony.com की तरफ से कोई कंफर्मेशन प्राप्त नहीं हुआ है.

डेवलपर्स को तीन साल से भी ज्यादा का मिला समय

वहीं इन ऐप्स को लेकर गूगल ने कहा कि इन डेवलपर्स को तीन साल से भी ज्यादा का समय मिला था. जिसमें सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद के तीन सप्ताह भी शआमिल है. लेकिन इसके बावजूद भी कंपनियों ने किसी भी तरह की कोई तैयारी नहीं की. गूगल ने कहा है कि उसकी नीतियां पूरे इकोसिस्टम पर लागू हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए जरुरी कदम उठाया जा रहा है.

Read More: कोर्ट की बिना इजाजत के राम रहीम को नहीं मिलेगी पैरोल!सरकार को Haryana HC ने लगाई फटकार

Share This Article
Exit mobile version