रामनगरी में रामनवमी की धूम, बड़ी संख्या में श्रद्धालु का उमड़ा सैलाब,दोपहर में होगा सूर्य तिलक

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Ram Navami: राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद आज पहली बार रामनवमी मनाई जा रही है. अयोध्या नगरी में इस समय रामनवमी की धूम मची हुई है. रामभक्तों का जमावड़ा देश के कोने-कोने से रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचे रहे है. रामभक्तों के आगमन को लेकर पहले से ही सभी तरही की तैयारियां कर ली गई थी. रामलला के दर्शन के लिए बहुत ही खास तरह की व्यवस्था की गई है. पूरा राममंदिर फूलों से सजाया गया है. इसके साथ ही रामलला के दर्शन का समय भी बढ़ा दिया गया है.

Read More: सुरजेवाला के अपत्तिजनक टिप्पणी मामले पर EC का सख्त एक्शन,चुनाव प्रचार पर लगाया प्रतिबंध

कितने बजे होगा रामलला का सूर्य तिलक ?

इस बार रामनवमी पर भगवान राम का दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु राम मंदिर पहुंच रहे है. राम नवमी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में पावन स्नान भी किया. राम नवमी की पूर्व संध्या पर अयोध्या में लेजर और लाइट शो का भी आयोजन किया गया. आज सबकी नजर सूर्य तिलक पर बनी हुई है. दोपहर में 12 बजकर 16 मिनट पर सूर्य तिलक होगा, जो कि करीब चार मिनट तक रहेगा.

खूबसूरत लाइटिंग लोगों के लिए बनी आकर्षण का केंद्र

रामनजरी मअयोध्या में आज रामनवमी बहुत ही धूमधाम से मनाई जा रही है. पूरे रामजन्मभूमि परिसर को फूलों से सजाया गया है. खूबसूरत लाइटिंग लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. रामलला के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का भी खास ध्यान रखा गया है. जूता-चप्पल रखने के साथ-साथ शुद्ध पेयजल और श्रद्धालुओं की मूलभूत सुविधा का भी ख्याल रखा गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि प्रतिदिन के मुकाबले आज अधिक संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचेंगे. दोपहर 12:00 बजे रामलला का धूमधाम से जन्मोत्सव मनाया जाएगा. राम लला के जन्मोत्सव के मौके पर सूर्य देव भगवान राम का तिलक करेंगे.

प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

बता दे कि राम जन्म भूमि परिसर में तैयारी पूरी हो गई है. प्रशासन ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है. जगह-जगह बैरियर लगाकर श्रद्धालुओं को कतार में दर्शन कराए जाने की व्यवस्था की गई है. दो पहिया और चार पहिया वाहनों के संचालन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है. दर्शन का समय बढ़ाकर 19 घंटे कर दिया गया है, जो मंगला आरती से प्रारंभ होकर रात्रि 11 बजे तक चलेगा. चार बार लगने वाले भोग के लिए केवल पांच-पांच मिनट के लिए ही पर्दा बंद होगा. श्री राम जन्मोत्सव का प्रसारण अयोध्या नगरी में लगभग सौ बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से किया जाएगा. न्यास के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी लाइव प्रसारण होगा.

Read More: आज का राशिफल: 17 April-2024 ,aaj-ka-rashifal- 17-04-2024

Share This Article
Exit mobile version