Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के धीरे-धीरे जो नतीजे सभी के सामने आ रहे है,उसने बीजेपी की नींद उड़ा दी है. कहने को तो एक बार फिर से मोदी सरकार बनने जा रही है,लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे ने कमजोर बहुमत की ओर इशारा कर रहे है. इस बार पीएम मोदी और बीजेपी के दिग्गजों ने चुनावी अभियान के दौरान हर रोज 400 पार का नारा लगाया,लेकिन चुनावी नतीजों के रुझान जब सामने आए तो 300 पार करने में भी पसीने छूट गए.
Read More: पहले Bollywood और अब राजनीति में किया कमाल,मंडी की क्वीन बनी Kangana Ranaut
बीजेपी को नहीं मिला भगवान राम का आशीर्वाद
आपको यहां बता दे कि बीजेपी ने इस बार के चुनाव में राम मंदिर के मुद्दे को बहुत ही जोर शोर से उठाया.पार्टी की ओर से भगवान राम के नाम पर हिंदू वोटरों को साधने की कोशिश की,लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ. ये रुझान सामने आने के बाद साफ हो गया. राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भी इसी सील हुआ,तो ऐसे में बीजेपो को ये पूरी उम्मीद थी कि यूपी में आसानी से स्वीप कर जाएगी और जनता का पूरा आशीर्वाद मिलेगा. यही वजह थी कि बीजेपी ने यूपी की 80 की 80 सीटें जीतने का दावा कर दिया. लेकिन आद जो नतीजे सामने आए उसने पीएम मोदी और सीएम योगी की चिंता बढ़ा दी है.
यूपी में सपा ने की सेंधमारी
समाजवादी पार्टी ने यूपी बड़े स्तर पर सेंधमारी की है, पार्टी ने यूपी की उन सीटों पर सेंधमारी की है,जहां पर साल 2019 में बीजेपी को बढ़त मिली थी. बता दे कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना जारी है. अब तक के रुझानों में बीजेपी अपने दम पर बहुमत से दूर है. बीजेपी को सबसे बड़ा झटका उत्तर प्रदेश में लगा है जहां पार्टी 2019 के करिश्माई प्रदर्शन को दोहरा नहीं पाई. यूपी में बीजेपी को सबसे तगड़ा झटका फैजाबाद सीट से लगा है. फैजाबाद सीट को अयोध्या सीट के नाम से जाना जाता है. फैजाबाद सीट पर सपा के अवधेश प्रसाद ने बीजेपी प्रत्याशी लल्लू सिंह को 48104 वोट से हरा दिया.
Read More: लालू की एक बेटी दे रही BJP को टक्कर, सारण से हारती दिख रहीं रोहिणी आचार्य
चुनावी नतीजों ने उड़ाई बीजेपी की नींद
लोकसभा चुनाव के धीरे-धीरे जो नतीजे सभी के सामने आ रहे है,उसने बीजेपी की नींद उड़ा दी है. कहने को तो एक बार फिर से मोदी सरकार बनने जा रही है,लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे ने कमजोर बहुमत की ओर इशारा कर रहे है. इस बार पीएम मोदी और बीजेपी के दिग्गजों ने चुनावी अभियान के दौरान हर रोज 400 पार का नारा लगाया,लेकिन चुनावी नतीजों के रुझान जब सामने आए तो 300 पार करने में भी पसीने छूट गए.
पीएम मोदी और सीएम योगी की चिंता बढ़ी
आपको यहां बता दे कि बीजेपी ने इस बार के चुनाव में राम मंदिर के मुद्दे को बहुत ही जोर शोर से उठाया.पार्टी की ओर से भगवान राम के नाम हिंदू वोटरों को साधने की कोशिश की,लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ. ये रुझान सामने आने के बाद साफ हो गया. राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भी इसी सील हुआ,तो ऐसे में बीजेपी को ये पूरी उम्मीद थी कि यूपी में आसानी से स्वीप कर जाएगी और जनता का पूरा आशीर्वाद मिलेगा. यही वजह थी कि बीजेपी ने यूपी की 80 की 80 सीटें जीतने का दावा कर दिया. लेकिन आद जो नतीजे सामने आए उसने पीएम मोदी और सीएम योगी की चिंता बढ़ा दी है.
बीजेपी प्रत्याशी की हार
2019 के आम चुनाव में फैजाबाद लोकसभा सीट पर कांटेदार मुकाबला रहा था. बीजेपी की ओर से कई बार विधायक रहे और दिग्गज नेता लल्लू सिंह तथा समाजवादी पार्टी की ओर से आनंद सेन यादव मैदान में थे. आनंद पूर्व सांसद मित्रसेन यादव के बेटे हैं. लल्लू सिंह को इस चुनाव में 529,021 वोट मिले जबकि आनंद सेन को 463,544 वोट आए. यहां पर मुकाबला अंत तक रोमांचक बना रहा. लल्लू सिंह ने 65,477 मतों के अंतर से यह कड़ा मुकाबला जीत लिया.
Read More: Indore में NOTA पर सबसे ज्यादा वोट,प्रत्याशियों को भी नहीं मिलते इतने वोट