Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने वाले अतिथियों को मिलेगा खास उपहार!

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Ayodhya: अयोध्या में भव्य मंदिर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम का समारोह 22 जनवरी को रखा गया है। बस कुछ ही दिनों का समय बचा है, ऐसे में समारोह को लेकर बहुत ही जोर शोर से तैयारियां हो रही है। इस एतिहासिक दिन का सभी रामभक्तों को बेसब्री से इंतजार है। देश ही नहीं बल्कि विदेशों में रामभक्तों की गूंज सुनाई दे रही है। 22 जनवरी के दिन के लिए बहुत ही खास व्यवस्था की जा रही है।

read more: Aligarh:खेत में पानी लगा रहे दो किसान के साथ दबंगों ने की मार पीट

मेहमानों को भेंट होगा ये खास उपहार

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पीएम मोदी मुख्य यजमान होंगे। वहीं देश और विदेश से शामिल होने वाले सभी मेहमानों के लिए बहुत ही खास व्यवस्था की गई है। इस समारोह में 11 हजार से अधिक मेहमानों के शामिल होने की संभावना है। न्यूज एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में आमंत्रित लोगों को मंदिर परिसर की मिट्टी को उपहार के तौर पर दिया जाएगा। नींव की खुदाई के दौरान निकाली गई राम जन्मभूमि की मिट्टी को डिब्बों में पैक कर 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों को भेंट किया जाएगा। मंदिर ट्रस्ट ने शुक्रवार (12 जनवरी) को इस बात की जानकारी दी है।

पीएम मोदी को भेंट की जाएगी श्री राम की तस्वीर

पीएम मोदी को भी एक खास उपहार दिया जाएगा। इस बात की जानकारी राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के एक सदस्य ने देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जूट के थैले में पैक की गई राम मंदिर की 15 मीटर की तस्वीर भेंट की जाएगी। ट्रस्ट के सदस्य ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 11,000 से अधिक मेहमानों और आमंत्रित लोगों को यादगार उपहार देने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि मेहमानों को प्रसाद के तौर पर राम जन्मभूमि की मिट्टी के अलावा देसी घी से बने 100 ग्राम मोतीचूर के लड्डू भी दिए जाएंगे।

44 कुंतल लड्डू का लगेगा भोग

आपको बता दे कि सबसे पहले भगवान राम लला को चांदी की थाल में भोग लगाया जाएगा। भोग लगने के बाद जो वीआईपी लोग आएंगे, उनको ये प्रसाद दिया जाएगा। वहीं जो राम भक्त आएंगे दर्शन करने के लिए उनको भी प्रसाद वितरित किया जाएगा। देवरहा बाबा की प्रेरणा थी कि 1 हजार 111 मन लड्डू का भोग लगाना है। 44 कुंतल लड्डू का भोग रामलला को लगेगा।

read more: विश्व भर में राम-राम की जय घोषों से Ayodhya धाम की जय जयकार का माहौल

Share This Article
Exit mobile version