भारतीय सिनेम के दिग्गज अभिनेताओं में से एक पंकज त्रिपाठी मौजूदा वक्त में अपनी आने वाली फिल्म ‘मैं अटल हूं’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में ‘मैं अटल हूं’ का पहला गाना राम धुन’ रिलीज हो चुका है। जिसको सिंगर कैलाश खेर ने अपनी आवाज दी है, साथ ही इस सॉन्ग के लिरिसिस्ट हैं और कंपोजर भी किया है। बता दे कि जब से ये गाना सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया, फैन्स दीवाने हो गए।
Main Atal Hoon:अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार हो चुका है। रामलला की मूर्ति की गर्भगृह में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होनी है, इस दिन का इंतजार हर कोई बेसब्री से कर रहा हैष। वही इस सब के बीच पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘मैं अटल हूं’ का पहला गाना ‘राम धुन’ रिलीज हो चुका है। बता दे कि फैन्स इस गाने के दीवाने हो गए है। एक फैन ने गाना सुनने के बाद लिखा- रोंगटे खड़े हो गए इस राम धुन को सुनकर।
तीन दिन में तैयार की राम धुन…
फिल्म के प्रोड्यूसर विनोद भानुशाली ने बताया कि फिल्म बनने के बाद उन्होंने ये गाना बनाया क्योंकि राम लला आने वाले हैं। इसके लिए उनकी टीम कैलाश खेर से मिलने पहुंची और उनसे आग्रह किया कि वो एक मिनट का राम धुन मूवी के लिए गा दें। इस पर कैलाश खेर ने कहा कि वो एक मिनट की राम धुन नहीं गाएंगे बल्कि पूरा गाना बनाएंगे जिसके बाद उन्होंने 3 दिन में राम धुन तैयार की और इसे गाया भी।
Read more: मरीज ICU में रहे या नहीं, अब परिवार करेगा फैसला…
फैन्स ने यूं किया रिएक्ट…
‘राम धुन’ गाने को कैलाश खेर ने अपनी आवाज दी है। साथ ही कैलाश ही इस सॉन्ग के लिरिसिस्ट हैं और कंपोजर भी। जैसे ही ये गाना सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया, फैन्स दीवाने हो गए। एक फैन ने गाना सुनने के बाद लिखा- रोंगटे खड़े हो गए इस राम धुन को सुनकर। एक और फैन ने लिखा- कैलाश खेर की आवाज सुनकर दिमाग एकदम फ्रेश हो जाता है, और फिर राम जी पर ये गाना, सोने पर सुहागा है।
19 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म…
‘राम धुन’ के बोल भी कैलाश खेर ने ही लिखे हैं। फिल्म के लिए संगीत भी इन्होंने ही तैयार किया है। पंकज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर ‘राम धुन’ गाना साझा करते हुए लिखा, ‘जब धुनकी लागी राम नाम की, भूल गए सब काम। ”मैं अटल हूं’ का निर्देशन रवि जाधव ने किया है। यह फिल्म 19 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म उल्लेख एनपी की किताब ‘द अनटोल्ड वाजपेयी: पॉलिटिशियन एंड पैराडॉक्स’ पर आधारित होगी।