22 जनवरी तक परिवहन की बसों में भी बजेगा राम भजन..

Mona Jha
By Mona Jha

Sultanpur संवाददाता:Ashutosh Srivastava

Sultanpur : बसों में लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम में राम भजन बजाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। प्राण प्रतिष्ठा तक हर तरफ माहौल राममय होगा। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे प्रदेश में एक अलग तरह का माहौल है। गांवों और शहरों में शोभायात्राएं निकाली जा रही हैं। भजन-कीर्तन हो रहे हैं। इसी क्रम में सीएम योगी के निर्देश पर परिवहन विभाग ने 22 जनवरी को होने वाले इस भव्य कार्यक्रम को लेकर कार्ययोजना तैयार की है। इसके तहत 22 जनवरी तक सभी बसों में लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम में राम भजन बजाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

Read more : “जब देश आजादी के 100 वर्ष पूरे करेगा तब तक हम विकसित भारत का लक्ष्य पूरा कर लेंगे”

इन दोनो ही बसों में राम भजन बजाने का सिस्टम..

दरअसल आपको बता दे कि अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम मंदिर पर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन होना है। इस बीच कुश की नगरी सुल्तानपुर में रोडवेज बसों में यात्रियों को भजन सुनने को मिलेगा। यहां पर लगभग 119 बसों पर भजन बजाया जाएगा। जिसको लेकर परिवहन निगम के अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं।सुल्तानपुर डिपो में UPSRTC की कुल 119 बसें हैं। जिनमें 60 बसें अनुबंधित और 59 बसें निगम की हैं। आगामी 14 जनवरी से 22 जनवरी तक इन दोनो ही बसों में राम भजन बजाने का सिस्टम क्रियान्वित किया जाएगा।

Read more : Weather Update: कड़ाके की ठंड से कांप रहा उत्तर भारत,इन राज्यों में जारी रहेगा कोहरे का सितम

राम भजन बजाया जाएगा..

सीएम योगी के निर्देश पर परिवहन निगम ने कार्य योजना तैयार करके बसों में लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम में भजन बजाने की तैयारी की है। जिसमें राम भजन बजाया जाएगा। इस बाबत एआरएम नागेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि 14 जनवरी से 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा के दिन तक पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से राम भजन बजाया जाएगा। उन्होंने बताया कि रोडवेज के लिए चालक और परिचालक दोनों महत्वपूर्ण हैं।

Read more : ‘आप खूब बच्चे पैदा करो, प्रधानमंत्री जी मकान बनवा देंगे’- Babulal Kharadi

लाइट की व्यवस्था ठीक ठाक करना है..

यात्रियों से इनका सीधा जुड़ाव होता है। बहुत बड़ी संख्या में प्रदेश स्तर के और प्रदेश के बाहर के यात्री इस अवधि में अयोध्या आने वाले हैं। प्रदेश की ब्रांडिंग की जिम्मेदारी और परिवहन निगम की भी ब्रांडिंग की जिम्मेदारी हम लोगों की है। उन्होंने बताया हम लोग अपने चालकों और परिचालकों को अवेयर और डेवलप कर रहे हैं कि यात्रियों के साथ मधुर व्यवहार रखखे।

उनकी यात्रा के दौरान एक सहयोगी की भूमिका में रहे। किसी तरह के नशे का प्रयोग ना करें। पान-बीड़ी सिगरेट से दूर रहे और अपने व्यवहार को उत्कृष्ट बनाए रखे। एआएएम ने बताया कि बस स्टेशन की स्थिति को और उत्कृष्ट लेबल पर हमें लेकर जाना है। साफ-सफाई और लाइट की व्यवस्था ठीक ठाक करना है। बसों को भी अच्छी और साफ सुथरी रखना है।

Share This Article
Exit mobile version