Rakshabandhan 2024: PM मोदी को स्कूली बच्चों ने बांधी राखी, Rahul Gandhi ने प्रियंका गांधी की तस्वीर शेयर कर दी बधाई

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
Rakshabandhan 2024

Rakshabandhan 2024: देशभर में आज भाइयों और बहनों के प्रेम के प्रतीक के रुप में मनाए जाने वाला रक्षा बंधन (Rakshabandhan) का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। रक्षा बंधन के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत राजनीतिक जगत की कई बड़ी हस्तियों ने देशवासियों को पर्व की शुभकामनाएं दी हैं।इस मौके पर आज कई सारे स्कूली बच्चों ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात और उन्हें राखी बांधी। प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चों से राखी बंधवाकर उन्हें रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी और बच्चियों की भावनाओं की सराहना करते हुए बातचीत की।

Read more: Kanpur के BJP विधायक का वीडियो वायरल, कहा-“दिल्ली में आकर जूतों को माला पहनाकर मुर्गा बनाऊंगा”

PM मोदी को स्कूली बच्चों ने बांधी राखी

रक्षाबंधन के अवसर पर स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचकर पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें राखी बांधी।इस विशेष मौके पर बच्चों ने प्रधानमंत्री से खुलकर बातचीत की और उन्हें रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री मोदी ने भी बच्चों के साथ समय बिताया उनकी भावनाओं की सराहना की और त्योहार की खुशी साझा की।

Read more: Bareilly News: बरेली में ठेकेदार ने पत्नी की गर्दन में मारी गोली, फिर खुद की आत्महत्या

पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बधाई

पीएम मोदी ने कहा,ये मुलाकात रक्षाबंधन के उल्लास को और भी खास बना गई जिसमें बच्चों के साथ गर्मजोशी और स्नेहपूर्ण आदान-प्रदान भी हुआ।पीएम मोदी ने इससे पहले सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा “समस्त देशवासियों को भाई-बहन के असीम स्नेह के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं। यह पावन पर्व आप सभी के रिश्तों में नई मिठास और जीवन में सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य लेकर आए।”

Read more: Kolkata Rape Case मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोट को लेकर हुए नए खुलासे, TMC नेता कुणाल घोष पहुंचे CBI दफ्तर

राहुल गांधी ने शेयर की प्रियंका गांधी की तस्वीर

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,भाई-बहन के अटूट प्रेम एवं स्नेह के पर्व, रक्षाबंधन की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। रक्षा का यह सूत्र आपके इस पावन रिश्ते को सदैव मजबूती के साथ जोड़े रहे।

Read more: Lateral Entry Scheme: राहुल गांधी ने केंद्र पर बोला हमला, BJP कर रही SC, ST, OBC के आरक्षण को छीनने की कोशिश

रक्षा बंधन को लेकर जुड़ी हैं कई पौराणिक कथाएं

आपको बता दें कि, रक्षा बंधन का पर्व हर साल सावन मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है।रक्षा बंधन का त्योहार भाई-बहन के बीच प्यार, विश्वास और सुरक्षा के अटूट बंधन का प्रतीक है। हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक रक्षाबंधन का शाब्दिक अर्थ है ‘रक्षा का बंधन’। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र, सफलता और स्वास्थ्य की कामना करती हैं। भाई इस बदले में अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देते हैं और उन्हें इस विशेष मौके पर उपहार भी देते हैं।

रक्षाबंधन के साथ कई पौराणिक कथाएं जुड़ी हुई हैं। एक प्रमुख कथा महाभारत से है जिसमें द्रौपदी ने भगवान श्रीकृष्ण की उंगली से खून बहने पर अपनी साड़ी का एक टुकड़ा फाड़कर उनकी उंगली पर बांधा था। इसके बदले में, कृष्ण ने द्रौपदी को वचन दिया कि वह हमेशा उनकी रक्षा करेंगे और चीरहरण के वक्त भगवान कृष्ण ने अपना वो वचन निभाया भी था।

Read more: Kolkata Rape Case मामले में डॉकटरों का विरोध जारी, स्वास्थ्य मंत्रालय के बाहर आज मरीजों का करेंगे इलाज

Share This Article
Exit mobile version